शांतिपुर. नदिया जिले के शांतिपुर थाना अंतर्गत हरिपुर मिड्डापाड़ा इलाके में रविवार को घास काटने गये एक किसान का शव जलाशय के किनारे से बरामद हुआ है. मृतक की पहचान सुकुमार घोष (70) के रूप में हुई है. जानकारी के अनुसार, रविवार सुबह करीब 11 बजे वह घास काटने के लिए घर से निकला था. जब काफी देर तक घर नहीं लौटा, तो एक अन्य किसान उसे खोजने निकला. उसने सुकुमार को खेत में बेहोश पड़ा पाया. परिवार के लोगों को सूचना मिलने पर वे तुरंत मौके पर पहुंचे. कुछ देर बाद शांतिपुर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और सुकुमार को शांतिपुर स्टेट जनरल अस्पताल ले गयी, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. इसके बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए राणाघाट महकमा अस्पताल भेज दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है