22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मतदाता सूची में शामिल किये जा रहे फर्जी नाम : मालवीय

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने बुधवार को आरोप लगाया कि सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस के इशारे पर पश्चिम बंगाल में मतदाता सूची में “फर्जी और संदिग्ध” नाम शामिल किये जा रहे हैं.

संवाददाता, कोलकाता

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने बुधवार को आरोप लगाया कि सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस के इशारे पर पश्चिम बंगाल में मतदाता सूची में “फर्जी और संदिग्ध” नाम शामिल किये जा रहे हैं. भाजपा ने इस मामले में निर्वाचन आयोग से कार्रवाई करने का आग्रह किया है. भाजपा प्रतिनिधिमंडल ने निर्वाचन आयोग से मुलाकात के दौरान यह भी अनुरोध किया कि राज्य में जारी मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआइआर) के दौरान मतुआ समुदाय के साथ-साथ बौद्ध, जैन और अन्य “हिंदू समूहों” के सदस्यों के नाम मतदाता सूची में शामिल किये जायें. बैठक के बाद श्री मालवीय ने संवाददाताओं से कहा कि हमने एसआइआर के पहले चरण में अब तक हुई अनियमितताओं को उजागर किया. हमने आयोग को बताया कि तृणमूल कार्यकर्ता और स्वयं मुख्यमंत्री (ममता बनर्जी) बीएलओ को फर्जी और संदिग्ध प्रविष्टियां स्वीकार करने के लिए दबाव डाल रहे हैं.” उन्होंने कहा कि प्रतिनिधिमंडल ने यह भी बताया कि तृणमूल कार्यकर्ताओं और “निचले स्तर की नौकरशाही” के दबाव में कई मृत मतदाताओं को सूची में शामिल किया जा रहा है. श्री मालवीय ने कहा, ‘‘हमने आयोग को ऐसे उदाहरण भी दिये, जहां नकली पारिवारिक संबंध स्थापित करके फर्जी मतदाताओं के नाम सूची में जोड़े गये हैं. मृत या कहीं और जाकर बस चुके लोगों को नये आवेदकों के माता-पिता या रिश्तेदार के रूप में दिखाया जा रहा है, ताकि फर्जी संबंध स्थापित करके उनका नाम मतदाता सूची में जोड़ा जा सके.”उन्होंने कहा कि एसआइआर के लिए व्यक्ति के ससुर को भी पिता के रूप में दिखाया गया है. कई मामलों में मां की उम्र बेटे की उम्र से कम दिखाई जा रही है. यह तभी संभव है जब बड़े पैमाने पर धांधली की कोशिश हो रही हो.”

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel