संवाददाता, कोलकाता
न्यायमूर्ति सुजय पाल ने शुक्रवार को कलकत्ता उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश के रूप में शपथ ग्रहण की. राज्यपाल सीवी आनंद बोस ने उच्च न्यायालय के अदालत कक्ष संख्या-1 में आयोजित समारोह में उन्हें पद और गोपनीयता की शपथ दिलायी. शपथ ग्रहण समारोह में विधानसभा अध्यक्ष विमान बंद्योपाध्याय, कानून मंत्री चंद्रिमा भट्टाचार्य, मुख्य सचिव नंदिनी चक्रवर्ती, पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) राजीव कुमार, राज्य बार काउंसिल के अध्यक्ष अशोक देव सहित कलकत्ता उच्च न्यायालय के कई न्यायाधीश और वरिष्ठ अधिवक्ता उपस्थित रहे. गौरतलब रहे कि न्यायमूर्ति सुजय पाल का तबादला 18 जुलाई 2025 को कलकत्ता उच्च न्यायालय में किया गया था. तत्कालीन मुख्य न्यायाधीश टीएस शिवगणनम के सेवानिवृत्त होने के बाद से वह कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश के रूप में सेवाएं दे रहे थे.
शपथ ग्रहण के बाद अपने संबोधन में न्यायमूर्ति पाल ने कहा, “मैंने कानूनी पेशे में आने का कोई पूर्वनियोजित निर्णय नहीं लिया था, बल्कि परिस्थितियों ने मुझे इस राह पर ला खड़ा किया.” उन्होंने कहा कि इस चुनौतीपूर्ण पेशे में उन्होंने सख्त अनुशासन का पालन करते हुए तथा अपने वरिष्ठों और उन माननीय न्यायाधीशों से मिले अमूल्य मार्गदर्शन के सहारे अपना रास्ता तय किया, जिनके समक्ष उन्होंने वकालत की. न्यायमूर्ति पाल ने कहा कि कलकत्ता उच्च न्यायालय में आने के बाद से उन्हें बार के सदस्यों का पूरा सहयोग मिला है. उन्होंने कहा, “मैं इस संस्था की पवित्रता और दक्षता बनाये रखने के लिए हरसंभव प्रयास करूंगा.”
बता दें कि दिवंगत नोनी गोपाल पाल और मंजूश्री पाल के पुत्र न्यायमूर्ति सुजय पाल का जन्म जून 1964 में हुआ था. उनकी प्रारंभिक शिक्षा पंडित एलएस झा मॉडल हायर सेकेंडरी स्कूल में हुई. इसके बाद उन्होंने मध्य प्रदेश के जबलपुर स्थित रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय से स्नातक, स्नातकोत्तर और विधि की डिग्री प्राप्त की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

