बैरकपुर. बरानगर नगरपालिका के 37 नंबर वार्ड के शरत चंद्र धर इलाके में संदिग्ध हालात में छत से गिरकर एक बुजुर्ग की मौत हो गयी. मृतक का नाम शिवलाल यादव (80) था. जानकारी के मुताबिक, बुधवार को अचानक इलाके में छत से कुछ गिरने की आवाज हुई. स्थानीय लोग जब बाहर निकल कर देखे, तो शिवलाल यादव लहूलुहान हालत में गिरे पड़े थे. तुरंत बरानगर स्टेट जनरल अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने वृद्ध को मृत घोषित कर दिया. स्थानीय लोगों का आरोप है कि उनका बेटा पिता को काफी समय से प्रताड़ित कर रहा था. बुजुर्ग पिता ने पड़ोसियों से बहुत पहले भी शिकायत की थी कि उसके बेटे ने दो दिन पहले ही रात में उन पर हमला किया था. स्थानीय लोगों ने बुजुर्ग की मौत के लिए बेटे को दोषी ठहराया है. बरानगर थाने की पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है. पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है कि व्यक्ति ने खुदकुशी की है या दुर्घटनावश गिरने से मौत हुई है या इसके पीछे कोई और कारण है. पुलिस इसका पता लगा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

