तीनों पूजा स्पेशल ट्रेनों की बुकिंग पीआरएस पर उपलब्ध है
कोलकाता. त्योहारों के दौरान यात्रा की बढ़ती मांग को पूरा करने के लिए पूर्व रेलवे ने कई दुर्गापूजा स्पेशल ट्रेनों को चलाने की घोषणा की है. रेलवे के इस फैसले से यात्रियों को अधिक बर्थ उपलब्ध होगी. इस पहल से पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा. रेलवे के इस फैसले से पूजा, दिवाली और छठ जैसे प्रमुख त्योहारों में यात्रियों को 39,350 अतिरिक्त बर्थ उपलब्ध होंगी. पूर्व रेलवे जिन तीन विशेष ट्रेनों को चलायेगा उसमें हावड़ा से खातीपुरा, कोलकाता से वडोदरा और मालदा टाउन के उधना के बीच चलेंगी. 03007 हावड़ा-खातीपुरा पूजा स्पेशल ट्रेन 28 सितंबर से 2 नवंबर के मध्य प्रत्येक रविवार को रात 11 बजे हावड़ा से प्रस्थान करेगी. यह ट्रेन तीसरे दिन खातीपुरा पहुंचेगी. इसी तरह से 03008 खातीपुरा-हावड़ा पूजा स्पेशल 30 सितंबर से 4 नवंबर के मध्य प्रत्येक मंगलवार को (6 ट्रिप) खातीपुरा से सुबह 7:35 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन शाम 4:50 बजे हावड़ा पहुंचेगी. यह ट्रेन मार्ग में दोनों दिशाओं में पूर्व रेलवे क्षेत्राधिकार में बंडेल, बर्दवान, दुर्गापुर, आसनसोल, चित्तरंजन, मधुपुर और जसीडीह स्टेशनों पर रुकेगी. उक्त ट्रेन में सामान्य द्वितीय श्रेणी, शयनयान श्रेणी और वातानुकूलित की बोगियां उपलब्ध होंगी.
इसी तरह से 03109 कोलकाता-वडोदरा पूजा स्पेशल ट्रेन 30 सितंबर से 25 नवंबर के मध्य प्रत्येक मंगलवार को कोलकाता स्टेशन से सबुह 8:00 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 7.45 बजे वडोदरा जंक्शन पहुंचेगी. इसी तरह से 03110 वडोदरा-कोलकाता पूजा स्पेशल 2 अक्तूबर से 27 नवंबर के मध्य प्रत्येक गुरुवार को शाम 4:45 बजे वडोदरा जंक्शन से रवाना होगी और तीसरे दिन तड़के 4:05 बजे कोलकाता पहुंचेगी. यह ट्रेन रास्ते में दोनों दिशाओं में पूर्व रेलवे क्षेत्राधिकार में बर्दमान, दुर्गापुर, आसनसोल, चित्तरंजन, मधुपुर और जसीडीह स्टेशनों पर रुकेगी. ट्रेन में सामान्य द्वितीय श्रेणी, शयनयान श्रेणी और वातानुकूलित के डब्बे उपलब्ध होंगे. 27 सितंबर से 8 नवंबर के मध्य प्रत्येक शनिवार को 03417 मालदा टाउन-उधना पूजा स्पेशल मालदा टाउन से दोपहर 12:20 बजे रवाना होगी. यह ट्रेन मार्ग में दोनों दिशाओं में पूर्व रेलवे क्षेत्राधिकार में न्यू फरक्का, बरहरवा, साहिबगंज, कहलगांव, भागलपुर, सुल्तानगंज, जमालपुर और अभयपुर स्टेशनों पर रुकेगी. इस ट्रेन में सामान्य द्वितीय श्रेणी और शयनयान श्रेणी की व्यवस्था होगी. 03007 हावड़ा – खातीपुरा पूजा स्पेशल, 03109 कोलकाता- वडोदरा पूजा स्पेशल और 03417 मालदा टाउन- उधना पूजा स्पेशल की बुकिंग इंटरनेट के माध्यम से उपलब्ध है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

