कोलकाता. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को ईस्ट-वेस्ट मेट्रो कॉरिडोर के एस्प्लेनेड-सियालदह सेक्शन समेत कई अन्य रूटों का उद्घाटन किया. तीनों रूटों को लेकर लोगों में उत्साह देखा गया, लेकिन सबसे ज्यादा चर्चा ईस्ट-वेस्ट मेट्रो ने ही बटोरी. शाम पांच बजे जैसे ही प्रधानमंत्री ने सियालदह-एस्प्लेनेड मेट्रो को हरी झंडी दी, स्टेशन पर सैकड़ों यात्री पहली ट्रेन से हावड़ा जाने के लिए उमड़ पड़े. ट्रेन में मेट्रो अधिकारियों के साथ पूर्व रेलवे के अधिकारी भी मौजूद थे. इस दौरान पूर्व रेलवे के प्रधान मुख्य वाणिज्यिक प्रबंधक डॉ उदय शंकर झा ने यात्रियों का स्वागत पुष्प देकर किया. उन्होंने बताया कि इस रूट के शुरू होने से अब यात्री हावड़ा मैदान से एस्प्लेनेड तक महज 11 मिनट में सफर तय कर पायेंगे. ईस्ट-वेस्ट मेट्रो से पहले हुगली और आसपास से आने वाले यात्रियों को कई बार ट्रेन बदलनी पड़ती थी और सेक्टर-5 पहुंचने में डेढ़ से दो घंटे लग जाते थे. लेकिन अब हावड़ा से सेक्टर-5 का सफर केवल 35 मिनट में पूरा होगा. मेट्रो सूत्रों के अनुसार, फिलहाल हावड़ा से एस्प्लेनेड और सियालदह से सेक्टर-5 के बीच रोजाना औसतन एक लाख लोग सफर करते हैं. नये सेक्शन शुरू होने के बाद यात्रियों की संख्या बढ़कर लगभग छह लाख प्रतिदिन तक पहुंचने की उम्मीद है. वहीं, आगामी दुर्गापूजा के दौरान यह संख्या और भी बढ़ सकती है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

