13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

गणना प्रपत्र में दो पत्नियों के नाम लिखने को लेकर संशय

एसआइआर के लिए गणना प्रपत्र वापस लेते समय बीएलओ को एक अजीबगरीब स्थिति का सामना करना पड़ा.

कोलकाता. एसआइआर के लिए गणना प्रपत्र वापस लेते समय बीएलओ को एक अजीबगरीब स्थिति का सामना करना पड़ा. एक व्यक्ति की दो पत्नियां हैं. दोनों का कहना है कि पति के गणना प्रपत्र में पत्नी की जगह दोनों अपना नाम दर्ज कराने के दबाव बनाने लगीं. जबकि फॉर्म में एक का ही नाम दर्ज किया जा सकता है. इसे लेकर बीएलओ मुश्किल में पड़ गयी हैं. मामला जब बीडीओ के पास पहुंचा तो उनके पास इसका कोई जवाब नहीं था. इसे लेकर मुर्शिदाबाद के डोमकल के वाशिंदा सुकुर मंडल के घर में दो सौतन के बीच तकरार बढ़ गयी है. बीएलओ नजमुन्नेसां खातून ने डोमकल के चौपारा में गणना प्रपत्र वितरित किया था. अलग-अलग घरों के अलावा सुकुर के घर में भी गणना प्रपत्र दिया था. हालांकि सुकुर मंडल इस समय काम के सिलसिले में केरल में हैं. घर पर उनकी दो पत्नियां ममता बीबी व मर्जिना बीबी हैं. परिवार में अन्य सदस्य भी हैं. बीएलओ के समक्ष दोनों ही पत्नियों ने उनके नाम दर्ज कराने का दबाव बनाया है. किसी एक नाम दर्ज कराने के लिए वह तैयार नहीं थीं. वह चाहती हैं कि पत्नी की जगह दोनों का नाम दर्ज किया जाये. दोनों ही बराबरी का हक मांग रही हैं. बीएलओ यह कह कर वापस लौट गयीं कि वह आला अधिकारियों से बात कर इस बारे में सूचित करेंगी. वहीं जब बात सुकुर मंडल तक पहुंची तो उसने बताया कि गणना प्रपत्र पर दोनों ही पत्नी का नाम लिखना होगा. किसी एक नाम लिखा जाये, वह ऐसा बिल्कुल नहीं चाहते हैं.

उनका कहना है कि फॉर्म में दो पत्नियों के नाम की जगह बनायें. बीएलओ ने उन्हें समझाने की कोशिश की, लेकिन कोई समझने को तैयार नहीं. डोमकल के बीडीओ पार्थ सारथी मंडल ने मामले पर कहा कि जो सवाल उठा है, वह सही भी है, लेकिन इसका जवाब मेरे पास नहीं है. चुनाव आयोग के पास मामले को भेज दिया गया है. वहां से जो जवाब आयेगा, उसके मुताबिक ही आगे कदम उठाया जायेगा. चुनाव आयोग की ओर से खबर लिखे जाने तक इस बारे में कोई जवाब नहीं आया है.

फिलहाल गणना प्रपत्र में दोनों पत्नियों के नाम लिखने को लेकर असमंजस की स्थिति बनी हुई है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel