कोलकाता. आरजी कर मेडिकल कॉलेज व अस्पताल में वित्तीय अनियमितता के मामले में केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआइ) ने गत सोमवार को ही अलीपुर स्थित विशेष अदालत में अतिरिक्त चार्जशीट दाखिल की थी, उसे ही अंतिम चार्जशीट माना जा रहा है. बुधवार को केंद्रीय जांच एजेंसी द्वारा इससे संबंधित दस्तावेज अदालत में सौंपे गये. सीबीआइ का आरोप है कि आरजी कर कॉलेज के तत्कालीन पूर्व संदीप घोष और अस्पताल के पूर्व डिप्टी सुपर अख्तर अली शुरू से ही इस भ्रष्टाचार में शामिल थे. दिलचस्प बात यह है कि सबसे पहले संदीप के खिलाफ भ्रष्टाचार का आरोप अली ने ही लगाया था. ताजा चार्जशीट में दोनों के नाम शामिल हैं. इसके अलावा एक नये आरोपी शशिकांत चंदक का नाम भी जोड़ा गया है. अदालत ने अख्तर को 16 दिसंबर को समन भेजने का निर्देश दिया है. शशिकांत को भी समन भेजा जायेगा. पहले इस मामले में संदीप घोष, विप्लव सिंह, सुमन हाजरा, अफसर अली खान और आशीष पांडेय को आरोपित किया गया और सभी को गिरफ्तार किया जा चुका है. संदीप के वकील ने कहा कि चार्जशीट दाखिल होने के बाद अब मामला चार्ज गठन की दिशा में आगे बढ़ेगा. अदालत ने कहा कि पहले नये आरोप पत्र के अनुरूप प्रक्रियाएं पूरी की जायेंगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

