दक्षिण 24 परगना में बारिश और गड्ढों से बिगड़े हालात
संवाददाता, कोलकाता.
दक्षिण 24 परगना के जयनगर थाना अंतर्गत दक्षिण बारासात से गौड़ हाट तक जाने वाली सड़क की हालत बेहद खराब हो चुकी है. लंबे समय से जर्जर पड़ी इस सड़क पर बरसात ने और मुसीबत बढ़ा दी है. जगह-जगह पानी और कीचड़ भर जाने से बाइक सवार और पैदल चलने वालों के लिए रास्ता खतरनाक हो गया है. कई लोग फिसलकर चोटिल भी हो चुके हैं.
आर्सेनिकमुक्त जल पाइपलाइन बिछाने के बाद मरम्मत नहीं : स्थानीय लोगों का कहना है कि कुछ महीने पहले इस इलाके में आर्सेनिकमुक्त पेयजल की पाइपलाइन बिछाई गयी थी. लेकिन काम पूरा होने के बाद भी सड़क की मरम्मत नहीं की गयी. नतीजतन सड़क पर बड़े-बड़े गड्ढे बन गये हैं, जिनमें बारिश का पानी भरकर हालात और बिगाड़ देता है. इस सड़क से प्रतिदिन हजारों लोग गुजरते हैं. स्कूल-कॉलेज के छात्र-छात्राओं से लेकर नौकरीपेशा और छोटे व्यापारी तक सभी को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है. बाइक सवारों का कहना है कि जरा सा ब्रेक लगाने पर भी गाड़ी फिसल जाती है, जिससे किसी भी दिन बड़ा हादसा हो सकता है.
दुर्गा पूजा से पहले मरम्मत की मांग
लोगों ने कहा कि दुर्गा पूजा करीब है. ऐसे में श्रद्धालुओं और आम यात्रियों की सुविधा के लिए सड़क की तुरंत मरम्मत की जानी चाहिए. लोगों ने चेतावनी दी कि अगर प्रशासन ने जल्द ध्यान नहीं दिया तो यह जर्जर सड़क कभी भी बड़ी दुर्घटना का कारण बन सकती है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

