कोलकाता.
इस साल कोलकाता में रिकॉर्ड बारिश के बाद डेंगू का प्रकोप बढ़ रहा है. इसी बीच, दुर्गा पूजा की तैयारी शुरू होने से कोलकाता नगर निगम की चिंता बढ़ गयी है. निगम को डर है कि निर्माणाधीन पूजा पंडालों के पास बांस के गट्ठरों और अन्य जगहों पर पानी जमा होने से डेंगू के मच्छर पनप सकते हैं. इसी खतरे को देखते हुए मेयर फिरहाद हकीम ने बताया कि कोलकाता नगर निगम के स्वास्थ्य विभाग के नेतृत्व में एक संयुक्त टीम वार्ड स्तर पर पूजा पंडालों का निरीक्षण करेगी. इस टीम का मुख्य काम यह सुनिश्चित करना होगा कि पंडालों के आस-पास कहीं भी पानी जमा न हो, ताकि डेंगू के लार्वा न पनप सकें. मेयर ने कहा कि बारिश कम होने के बाद नारियल के खोल, प्लास्टिक के कप और गड्ढों में पानी जमा होने से डेंगू का खतरा बढ़ सकता है. इसलिए हमें पूजा से पहले और बाद में ज्यादा सतर्क रहना होगा. उन्होंने आम लोगों से भी अपील की कि वे डेंगू के प्रति जागरूक रहें. मेयर ने बताया कि निगम पहले से ही वार्ड स्तर पर जागरूकता अभियान चला रहा है और नियमित रूप से लार्वा नष्ट करने का काम भी कर रहा है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

