बैरकपुर. माकपा समर्थित ट्रेड यूनियन, सीटू की ओर से बुधवार को बैरकपुर शिल्पांचल में उद्योग बरकरार रखने समेत श्रमिकों की विभिन्न मांगों को लेकर बैरकपुर प्रशासनिक भवन के सामने विरोध प्रदर्शन किया गया. साथ ही शिल्पांचल के रिटायर्ड श्रमिकों की बदहाल स्थिति को लेकर पीएफ कार्यालय के सामने भी विरोध जताया गया. इसका नेतृत्व सीटू की उत्तर 24 परगना जिला सचिव गार्गी चटर्जी ने किया. सीटू समर्थकों ने बैरकपुर रेलवे स्टेशन से रैली निकाली और बैरकपुर प्रशासनिक भवन पहुंचे. वहां काफी देर तक विरोध प्रदर्शन किया. रैली के कारण एसएन बनर्जी रोड पर जाम की समस्या हो गयी थी. पुलिस द्वारा प्रदर्शनकारियों को हटाने की कोशिश में सीटू कार्यकर्ताओं की पुलिस से बहस हुई. हालांकि पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को हटा दिया. प्रदर्शनकारियों ने बैरकपुर प्रशासनिक भवन में एसडीओ कार्यालय में ज्ञापन सौंपा. मौके पर सचिव गार्गी चटर्जी ने कहा कि बैरकपुर शिल्पांचल में कल कारखाने बंद होते जा रहे हैं. बमबाजी हो रही है, खून-खराबे हो रहे हैं. बैरकपुर में रंगदारी, खून-खराबा, जमीन बिक्री कर प्रमोटिंग, यही सब चल रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है