हुगली. गत रविवार शाम एक युवती को उसके मित्र कौशिक सरदार ने दुपट्टे से गला घोंट कर नलथबा गांव की झाड़ी में फेंक दिया था. बाद में धनियाखाली थाना पुलिस आरोपी को लेकर घटनास्थल पर पहुंची और युवती को धनियाखाली अस्पताल ले गयी. इस घटना में उसी रात पुलिस ने आरोपी कौशिक सरदार को गिरफ्तार कर लिया. जांच अधिकारी ने आरोपी को चुंचुड़ा कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे पांच दिनों की पुलिस हिरासत में भेज दिया गया. यह जानकारी डीएसपी (डीएंडटी) प्रियव्रत बख्शी ने दी. मंगलवार और बुधवार दोपहर में पुलिस ने तलाशी अभियान चलाकर आरोपी की मोटरसाइकिल और मोबाइल फोन को बरामद किया. इसी मोटरसाइकिल से आरोपी अपनी प्रेमिका को डीवीसी नहर के किनारे घुमाने के बहाने ले गया था और फिर गला घोंट कर उसकी हत्या कर दी. बुधवार दोपहर फिर से आरोपी की निशानदेही पर पुलिस ने डीवीसी नहर के पास झाड़ी से मृतका का हैंडबैग, मोबाइल फोन और हेडफोन बरामद किया. पुलिस हिरासत की अवधि समाप्त होने के बाद आरोपी को गुरुवार को चुंचुड़ा अदालत में पेश किया जायेगा. युवती का पोस्टमार्टम चुंचुड़ा सदर अस्पताल में किया गया, जहां युवती की मौत गला दबाने से होने की आशंका जतायी गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है