कोलकाता
. प्रदेश भाजपा अध्यक्ष शमिक भट्टाचार्य के कार्यभार संभालने के लगभग छह महीने बाद पार्टी की राज्य कार्यकारिणी में बड़े बदलाव देखने को मिले हैं. बुधवार को जारी नयी समिति की तालिका में कई पुराने और प्रभावशाली चेहरों को बाहर कर दिया गया है, वहीं, कई नये नेताओं को अहम जिम्मेदारी देकर संगठन में संतुलन साधने की कोशिश की गयी है. कुल मिला कर नयी राज्य समिति से यह साफ है कि विधानसभा चुनाव से पहले भाजपा ने संगठन में बड़े स्तर पर बदलाव करते हुए कुछ पुराने चेहरों को बाहर का रास्ता दिखाया है और कई नये नेताओं को आगे बढ़ाया है. पार्टी नेतृत्व का फोकस इस बार सामाजिक संतुलन, क्षेत्रीय प्रतिनिधित्व और चुनावी धार को मजबूत करने पर दिख रहा है.12 सचिवों की सूची में कई नये व पुराने चेहरों का मिश्रण : राज्य समिति के 12 सचिवों की सूची में भी कई नये और पुराने चेहरों का मिश्रण देखने को मिला है. शंकर घोष, दीपांजन गुहा, सोनाली मुर्मू, मनोज पांडे, अमलान भादुड़ी, महादेव सरकार, शखारव सरकार, सिंटू सेनापति, सरबरी मुखोपाध्याय, मोहन शर्मा, विभा मजूमदार और संजय वर्मा को सचिव बनाया गया है. इस सूची में कुछ ऐसे नेता शामिल हैं, जिन्हें पहले संगठन में सीमित भूमिका मिलती थी, लेकिन अब उन्हें बड़ी जिम्मेदारी दी गयी है.सप्तर्षि चौधरी सोशल मीडिया इंचार्ज : वहीं, सप्तर्षि चौधरी को पार्टी के सोशल मीडिया का इंचार्ज बनाया गया है. इसके साथ सह-इंचार्ज के तौर पर प्रीतम भट्टाचार्य, बिजय घोषाल, उपमन्यु भट्टाचार्य व राकेश बोस को जिम्मेदारी सौंपी गयी है. इसके अलावा, पार्टी के आइटी विभाग की जिम्मेदारी जय मल्लिक को सौंपी गयी है. उन्हें इंचार्ज बनाया गया है. सह-इंचार्ज की जिम्मेदारी रम्या ज्योति सरकार, रत्नेश सिंह, शुभोजीत कर्मकार व सब्यसाची राय को सौंपी गयी है.
मोर्चा स्तर पर भी किये गये बदलाव : पार्टी के मोर्चा स्तर पर भी बदलाव किये गये हैं. युवा मोर्चा के अध्यक्ष डॉ इंद्रनील खां और महिला मोर्चा की अध्यक्ष के तौर पर फाल्गुनी पात्र को पद पर बरकरार रखा गया है. वहीं, अनुसूचित जनजाति मोर्चा के अध्यक्ष पद पर सांसद खगेन मुर्मू को नया चेहरा बनाया गया है. किसान मोर्चा में भी बदलाव हुआ है. पहले इसके अध्यक्ष महादेव सरकार थे, लेकिन अब यह जिम्मेदारी राजीव भौमिक को सौंपी गयी है. वहीं, अली हुसैन को अल्पसंख्यक मोर्चा, शुभेंदु सरकार को ओबीसी मोर्चा, सुजीत विश्वास को अनुसूचित जाति मोर्चा का प्रमुख बनाया गया हैं.कोषाध्यक्ष व मीडिया सेल में भी फेरबदल : पार्टी की आर्थिक व्यवस्था को संभालने के लिए कोषाध्यक्ष में भी फेरबदल किया गया है. आशीष बापट को कोषाध्यक्ष बनाया गया है, जबकि प्रवीण अग्रवाल और विद्यासागर को संयुक्त कोषाध्यक्ष की जिम्मेदारी दी गयी है. संगठनात्मक कार्यालय कार्यों के लिए प्रणय राय को कार्यालय सचिव और प्रत्युष मंडल को संयुक्त कार्यालय सचिव नियुक्त किया गया है. मीडिया कमेटी में भी बदलाव किया गया है. देबजीत सरकार प्रदेश भाजपा के नये प्रमुख प्रवक्ता, बिमल शंकर नंदा को मीडिया संयोजक व चंद्रशेखर बासोतिया मीडिया सह-संयोजक बनाये गये हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

