न्यायाधीश बोले- मौजूदा हालात सीबीआइ जांच के लिए उपयुक्त नहीं
11 जुलाई को मुहर्रम के दिन दो भाजपा कार्यकर्ताओं की हुई थी अस्वाभाविक मौत
कोलकाता. कलकत्ता हाइकोर्ट ने सोमवार को पूर्व मेदिनीपुर जिले के खेजुरी दोहरे हत्याकांड मामले में सीआइडी जांच पर भरोसा जताया. अदालत ने संकेत दिया कि फिलहाल मामले की जांच केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआइ) को सौंपना उपयुक्त नहीं है. अंतिम आदेश मंगलवार को जारी किया जायेगा. न्यायाधीश तीर्थंकर घोष ने मौखिक टिप्पणी में कहा कि जांच एक विशेष जांच दल (एसआइटी) को सौंपी जायेगी, जिसका नेतृत्व डीआइजी स्तर के अधिकारी करेंगे और यह एसआइटी, सीआइडी के एडीजी की देखरेख में काम करेगी. उन्होंने साफ किया कि मौजूदा परिस्थितियों में सीबीआइ जांच का आदेश देना समय से पहले होगा.
गौरतलब रहे कि 11 जुलाई को मुहर्रम के दिन खेजुरी में धार्मिक रैली के बाद दो भाजपा कार्यकर्ताओं सुधीर पैक और सुजीत दास की अस्वाभाविक मौत हो गई थी. आयोजकों का दावा था कि दोनों की मौत करंट लगने से हुई, लेकिन भाजपा नेताओं ने आरोप लगाया कि उनकी हत्या मजहबी कारणों से की गयी. कोर्ट के आदेश पर दोनों शवों का दोबारा पोस्टमॉर्टम कराया गया. पहली रिपोर्ट (तामलुक मेडिकल कॉलेज) में मौत का कारण करंट बताया गया था, लेकिन एसएसकेएम अस्पताल की रिपोर्ट में शवों पर चोट के निशान मिले और हत्या की आशंका गहराई.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

