17.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

महिला क्रिकेटर ऋचा घोष को मिला ‘बंग भूषण’ अवॉर्ड

विश्व कप विजेता भारतीय महिला क्रिकेट टीम की सदस्य और बंगाल की स्टार विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋचा घोष को शनिवार को राज्य सरकार और क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ बंगाल (सीएबी) की ओर से सम्मानित किया गया.

मुख्यमंत्री ने सौंपा राज्य पुलिस में डीएसपी पद का नियुक्ति पत्र

सीएबी ने भेंट किया गोल्डन बैट व बॉल तथा 34 लाख रुपये का नकद पुरस्कार

संवाददाता, कोलकाताविश्व कप विजेता भारतीय महिला क्रिकेट टीम की सदस्य और बंगाल की स्टार विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋचा घोष को शनिवार को राज्य सरकार और क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ बंगाल (सीएबी) की ओर से सम्मानित किया गया. कोलकाता के इडेन गार्डेंस में आयोजित विशेष समारोह में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने ऋचा घोष को राज्य सरकार की ओर से ‘बंग भूषण’ सम्मान और सोने की एक चेन भेंट की. इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने उन्हें पश्चिम बंगाल पुलिस में पुलिस उपाधीक्षक (डीएसपी) पद का नियुक्ति पत्र भी सौंपा. कार्यक्रम में खेल व युवा मामलों के मंत्री अरुप विश्वास, पूर्व भारतीय क्रिकेट कप्तान सौरभ गांगुली, भारतीय महिला टीम की पूर्व स्टार खिलाड़ी झूलन गोस्वामी और कई गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे. मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर कहा: बंगाल की बेटियां क्रिकेट, फुटबॉल, तैराकी और तीरंदाजी जैसे खेलों में देश का नाम रोशन कर रही हैं. मुझे उम्मीद है कि आने वाले ओलिपिंक में भी बंगाल के खिलाड़ी पदक जीतेंगे. उन्होंने अपने राजनीतिक जीवन को याद करते हुए कहा कि 1991 में जब वे यूथ एंड स्पोर्ट्स मिनिस्टर थीं, तब उन्होंने रमाकांत आचरेकर और नईमुद्दीन जैसे दिग्गजों को अर्जुन पुरस्कार से सम्मानित किया था. इस मौके पर सीएबी की ओर से ऋचा घोष को गोल्डन बैट, गोल्डन बॉल और 34 लाख का नकद पुरस्कार भी प्रदान किया गया. पूर्व क्रिकेटर सौरभ गांगुली ने कहा: हम चाहते हैं कि ऋचा एक दिन झूलन गोस्वामी जैसी महान खिलाड़ी बनें. वह भारत की कप्तान बनने की पूरी क्षमता रखती हैं. सुश्री बनर्जी ने कहा कि झूलन गोस्वामी जैसी अग्रणी खिलाड़ियों ने भारतीय महिला क्रिकेट की नींव रखी और ऋचा घोष ने यह सुनिश्चित किया कि भारत का आइसीसी खिताब का लंबा इंतजार आखिरकार समाप्त हो.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel