18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

शुभेंदु को निगम आयुक्त देंगे जवाब : डिप्टी मेयर

चुनाव आयोग द्वारा राज्य में एसआइआर प्रक्रिया शुरू किये जाने के बाद से ही कोलकाता नगर निगम में जन्म और मृत्यु प्रमाण पत्र के लिए भीड़ बढ़ती जा रही है.

मेयर ने आरोपों को बताया निराधार

संवाददाता, कोलकाता

चुनाव आयोग द्वारा राज्य में एसआइआर प्रक्रिया शुरू किये जाने के बाद से ही कोलकाता नगर निगम में जन्म और मृत्यु प्रमाण पत्र के लिए भीड़ बढ़ती जा रही है. विशेष कर जन्म प्रमाण पत्र को प्राप्त करने को लेकर लोक निगम पहुंच रहे हैं. इन सब के बीच राज्य के विरोधी दल के नेता शुभेंदु अधिकारी कोलकाता नगर निगम पर अवैध रूप से जन्म प्रमाण पत्र जारी करने का आरोप लगा रहे हैं. साथ ही ओर इस संबंध में और अधिक जानने के लिए आरटीआइ भी किया है.

विरोधी दल के नेता द्वारा लगाये गये आरोपों को कोलकाता के मेयर फिरहाद हकीम और कोलकाता नगर निगम के स्वास्थ्य विभाग के मेयर परिषद के सदस्य व डिप्टी मेयर अतिन घोष ने पूरी तरह से निराधार बताया है. अतिन घोष ने गुरुवार को निगम में संवाददाता सम्मेलन की. उन्होंने विरोध दल के नेता शुभेंदु अधिकारी के आरोपों की निंदा करते हुए कहा कि जब कोई व्यक्ति इतना बड़ा आरोप लगाता है, तो उसके द्वारा संबंधित सबूत भी देना चाहिए. उन्होंने कहा कि कोई भी व्यक्ति आरटीआइ कर सकता है. उसका जवाब भी दिया जाता है, पर आरटीआइ करने से पहले उन्होंने मीडिया को इसकी जानकारी दे दी. डिप्टी मेयर ने कहा कि शुभेंदु के आरटीआइ का जवाब निगम आयुक्त द्वारा दी जायेगी.

अतिन ने बताया कि कोलकाता में जन्मे या मृतकों के परिजन चाहे कहीं के भी निवासी हों, उनका जन्म या मृत्यु प्रमाण पत्र निगम ही जारी करेगा. ऐसे में कौन कहां रहता है यह जानना हमारा कार्य नहीं. उन्होंने कहा कि कोलकाता में जन्मे या मरने वालों की जानकारी बर्थ एंड डेथ पोर्टल पर है. जिसके आधार पर ही जन्म या मृत्यु प्रमाण पत्र जारी किया जाता है. उन्होंने कहा कि घर में जिनका जन्म हुआ है, उन्हें कोर्ट के ऑर्डर पर निगम के द्वारा बर्थ सर्टिफिकेट दिया जाता है.

उधर, मेयर फिरहाद हकीम ने भी शुभेंदु के आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि कोलकाता में जन्मे या मरने वाले लोगों की रिकॉर्ड उपलब्ध है. अब डिजिटल तरीके से जन्म व मृत्यु प्रमाण पत्र जारी किया जाता है. ऐसे में कहीं फर्जीवाड़े की संभावना नहीं है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel