कोलकाता : कोरोना वायरस के आतंक की वजह से राज्य में पोल्ट्री उद्योग को काफी नुकसान हो रहा है. लोगों में कोरोना वायरस का आतंक इस प्रकार फैला है कि बाजार में पोल्ट्री मुर्गी की मांग कम हो गयी है, जिसकी वजह से पिछले दो महीने में पोल्ट्री उद्योग को कम से कम 300 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है. ऐसा ही दावा पश्चिम बंगाल पोल्ट्री फेडरेशन ने किया है.
फेडरेशन के पदाधिकारी के अनुसार, लोगों ने कोरोना वायरस के आतंक के कारण पोल्ट्री मुर्गी खाना बंद कर दिया है. पिछले तीन सप्ताह में पोल्ट्री मुर्गी की मांग में 40 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गयी है. इसकी वजह से पोल्ट्री फर्म को काफी नुकसान हो रहा है. अभी शादी का सीजन है, लेकिन इसमें भी पाेल्ट्री मुर्गी की मांग काफी कम हो गयी है.
वहीं, विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने भी कहा है कि कोरोना वायरस में अंतर्देशीय महामारी के रूप में फैलने के सभी लक्षण हैं, इसलिए इस वायरस के खिलाफ सभी देशों को एकजुट होकर लड़ना होगा.