14.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बंगाल में बदलाव तय, 200 फीसदी भाजपा की सरकार बनेगी : भूपेंद्र यादव

राज्य में अगले वर्ष होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी सरगर्मी तेज होती जा रही है. इसी बीच, केंद्रीय पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्री भूपेंद्र यादव ने प्रभात खबर के संवाददाता अमित शर्मा से विशेष बातचीत में राज्य की मौजूदा राजनीतिक स्थिति, भाजपा की तैयारियों, सुंदरबन के विकास और वन्यजीव संरक्षण से जुड़े मुद्दों पर खुलकर अपनी बात रखी.

कोलकाता.

राज्य में अगले वर्ष होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी सरगर्मी तेज होती जा रही है. इसी बीच, केंद्रीय पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्री भूपेंद्र यादव ने प्रभात खबर के संवाददाता अमित शर्मा से विशेष बातचीत में राज्य की मौजूदा राजनीतिक स्थिति, भाजपा की तैयारियों, सुंदरबन के विकास और वन्यजीव संरक्षण से जुड़े मुद्दों पर खुलकर अपनी बात रखी. प्रस्तुत हैं बातचीत के प्रमुख अंश :

Q अगले वर्ष पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव होने वाला है. ऐसे में भाजपा की तैयारी और रणनीति के बारे में क्या कहेंगे?

उत्तर: देखिये, पहले वाममोर्चा के सत्ता में रहने के दौरान जो हालात थे, ठीक अब तृणमूल कांग्रेस की सरकार में बंगाल के हर क्षेत्र में पिछड़ने का दौर जारी है. अब यहां की जनता परिवर्तन चाहती है. लोग यह परिवर्तन विकास के लिए चाहते हैं. यही वजह है कि भाजपा का जनसमर्थन लगातार बढ़ा है और आज भाजपा पश्चिम बंगाल में प्रमुख पार्टी के तौर पर उभरी है. मेरा मानना ही नहीं, बल्कि पूरा विश्वास है कि इस बार बंगाल में होने वाले विधानसभा चुनाव में बदलाव होगा. 200 प्रतिशत तय है कि तृणमूल को उखाड़ कर भाजपा सत्ता में आयेगी. जहां तक तैयारियों और रणनीति की बात है, भाजपा राज्य के हर वर्ग, हर क्षेत्र और हर व्यक्ति तक पहुंचने का काम कर रही है. संगठन स्तर पर भी पार्टी लगातार मजबूत हुई है और जनता से जुड़े मुद्दों को लेकर भाजपा ही मैदान में है.

Qआपने कहा कि अगले विधानसभा चुनाव में राज्य में परिवर्तन होना तय है, इसकी वजह?

उत्तर: सोचने वाली बात है कि पिछले 10 से 15 वर्षों में बंगाल में रोजगार, शिक्षा व अन्य क्षेत्रों की क्या हालत है? रोजगार के अवसर यहां होते, तो क्या बंगाल के काफी तादाद में युवाओं को दूसरे राज्यों की ओर रुख करना पड़ता? महिलाओं की सुरक्षा, किसानों व श्रमिकों की हित की बात हो, तो क्या इसमें राज्य अनुकूल दिखता है? किसे विकास नहीं चाहिए? बंगाल की जनता को विकास चाहिए, इसलिए वे परिवर्तन चाहते हैं, जो अगले विधानसभा चुनाव में होगा जरूर.

Qआपने सुंदरवन दौरे के दौरान राज्य सरकार पर इस क्षेत्र की उपेक्षा का आरोप लगाया था. इसकी वजह क्या है?

उत्तर: सुंदरवन दुनिया का सुंदर और जैव विविधता से भरपूर क्षेत्रों में से एक है. इसके बावजूद मौजूदा पश्चिम बंगाल सरकार इसके विकास, पर्यटन विस्तार और स्थानीय लोगों को रोजगार देने में एक तरह से नाकाम ही है. यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि इतनी बड़ी प्राकृतिक धरोहर की संभावनाओं को राज्य सरकार ने नजरअंदाज किया. इस सवाल को भी नजरअंदाज नहीं किया जा सकता है कि मौजूदा तृणमूल सरकार ने योजनाओं को लेकर आवंटित केंद्रीय फंड का क्या सदुपयोग किया?

Qकेंद्र की ओर से सुंदरवन के संरक्षण व विकास के लिए क्या प्रयास किये गये हैं?

उत्तर: केंद्र सरकार लगातार वन्य क्षेत्रों के संरक्षण और विकास के लिए धन उपलब्ध करा रही है. पिछले पांच वर्षों में सुंदरबन के लिए बाघ परियोजना के तहत 112 करोड़ रुपये और हाथी संरक्षण के लिए 344 करोड़ रुपये आवंटित किये गये हैं. लेकिन इन फंडों का समुचित उपयोग पश्चिम बंगाल में होता हुआ नजर नहीं आता. जमीन पर इन योजनाओं का असर दिखायी नहीं देता, यह चिंता का विषय है. मैं सुंदरबन दौरे के दौरान यहां की मौजूदा हालत को देखकर हैरत में हूं.

Qसुंदरवन में पर्यटन व स्थानीय रोजगार की क्या संभावनाएं हैं?

उत्तर: सुंदरवन में इको टूरिज्म की काफी संभावनाएं हैं. अगर पर्यटन को वैज्ञानिक और पर्यावरण-संतुलित तरीके से विकसित किया जाये, तो स्थानीय लोगों को बड़े पैमाने पर रोजगार मिल सकता है. हैरत वाली बात है कि राज्य सरकार की ओर से इस दिशा में अब तक कोई ठोस पहल क्यों नहीं की गयी? लेकिन ऐसा संभवत: नहीं हुआ. चाहे राज्य सरकार कदम उठाये या नहीं, केंद्र सरकार सुंदरबन के संरक्षण और विकास के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel