24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

वैद्यवाटी में बहुमंजिली इमारत के निर्माण को लेकर विवाद गहराया

एक पुराने मकान को तोड़ कर बनाये जा रहे बहुमंजिला भवन के निर्माण को लेकर स्थानीय निवासियों और प्रमोटर के बीच विवाद बढ़ गया है.

हुगली. वैद्यवाटी के मधुचक्र स्कूल के पास जीटी रोड से सटे एक पुराने मकान को तोड़ कर बनाये जा रहे बहुमंजिला भवन के निर्माण को लेकर स्थानीय निवासियों और प्रमोटर के बीच विवाद बढ़ गया है. निवासियों का आरोप है कि निर्माण के दौरान नियमानुसार सड़क के लिए जगह नहीं छोड़ी जा रही है, जिससे रास्ता संकरा हो रहा है. इसके विरोध में सोमवार को नागरिकों ने जीटी रोड जाम कर दिया. इलाकावासियों ने बताया कि उन्होंने इस निर्माण कार्य को लेकर पहले ही नगरपालिका को लिखित में शिकायत देकर हस्तक्षेप की मांग की थी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई. वहीं, प्रमोटर शेख अब्दुल मतीन ने कहा कि हम पुराने मकान की सीमा के भीतर ही दीवार बना रहे थे. स्थानीय लोगों की आपत्ति के कारण फिलहाल बाउंड्री वॉल का काम रोक दिया गया है. हमारे पास निर्माण के सभी आवश्यक अनुमति पत्र मौजूद हैं. अंदरूनी निर्माण पर कोई कानूनी रोक नहीं है, इसलिए वह कार्य जारी रहेगा. हम अपने कागजात लेकर नगरपालिका जायेंगे और उनके निर्देशानुसार ही आगे की कार्रवाई करेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel