18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पहलगाम हमला : तीन मृत लोगों के परिजनों को 10-10 लाख का मुआवजा

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने शनिवार को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में मारे गये पश्चिम बंगाल के तीन लोगों के परिजनों को 10-10 लाख रुपये का मुआवजा देने की घोषणा की.

शहीद जवान के परिजनों को भी मिलेंगे 10 लाख, सरकारी नौकरी की भी पेशकश

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने की घोषणा

संवाददाता, कोलकातामुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने शनिवार को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में मारे गये पश्चिम बंगाल के तीन लोगों के परिजनों को 10-10 लाख रुपये का मुआवजा देने की घोषणा की. सुश्री बनर्जी ने कहा कि इस दुखद घटना ने कई परिवारों को प्रभावित किया है. राज्य सरकार ने पीड़ितों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की है और उनकी हर संभव मदद करने के लिए तैयार है. उल्लेखनीय है कि पहलगाम हमले के बाद गुरुवार को कश्मीर के उधमपुर जिले में आतंकवादियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ हुई थी, जिसमें विशेष बल कमांडो 6 पैरा के हवलदार झंटू अली शेख शहीद हो गये थे. मुख्यमंत्री ने शनिवार को झूंट अली शेख के परिवार को 10 लाख रुपये मुआवजा और सरकारी नौकरी देने की घोषणा की. मुख्यमंत्री ने कहा कि उन्होंने शहीद जवान की पत्नी से स्वयं बात की है और हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया है. मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि राज्य सरकार ने आतंकी हमले में जान गंवाने वाले लोगों के परिवारों के लिए 10-10 लाख रुपये की अनुग्रह राशि की घोषणा की है. उन्होंने मृत बितान अधिकारी के माता-पिता से बात की है. बितान के माता-पिता के लिए स्वास्थ्य साथी कार्ड बनाया गया है, और उनकी उम्र को देखते हुए राज्य सरकार की ओर से 10,000 रुपये मासिक पेंशन भी दी जायेगी. मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार की ओर से दिये जाने वाले 10 लाख रुपये में से बितान के माता-पिता को पांच लाख रुपये और बितान की पत्नी को पांच लाख रुपये दिये जायेंगे. इसके अलावा बेहला के निवासी समीर गुहा और पुरुलिया के मनीष रंजन के पीड़ित परिवारों को भी 10-10 लाख रुपये दिये जायेंगे. उन्होंने कहा कि यदि कोई नौकरी चाहता है, तो सरकार इसे प्रदान करेगी. सुश्री बनर्जी ने आश्वस्त किया कि राज्य सरकार संकट की इस घड़ी में मृतकों के परिजनों के साथ है. गौरतलब है कि पहलगाम आतंकी हमले में पश्चिम बंगाल के तीन लोगों की मौत हुई थी, जिनमें कोलकाता के वैष्णवघाटा पाटुली निवासी बितान अधिकारी, बेहला साखेर बाजार के समीर गुहा और पुरुलिया जिले के झालदा निवासी मनीष रंजन मिश्रा शामिल हैं. बितान अधिकारी अमेरिका में आइटी पेशेवर थे. समीर गुहा केंद्रीय कर्मचारी थे, जबकि मनीष रंजन खुफिया विभाग (आइबी) के अधिकारी थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel