15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

नौकरी गंवाने वाले शिक्षक की ब्रेनस्ट्रोक से मौत

पश्चिम बंगाल में स्कूल सेवा आयोग (एसएससी) की नियुक्तियों को रद्द किये जाने के बाद नौकरी गंवाने वाले एक 35 वर्षीय शिक्षक सुबल सोरेन की ब्रेनस्ट्रोक से मौत हो गयी. उनकी मौत के बाद 'एलिजिबल जॉब्लेस टीचर्स फोरम' के सदस्यों ने विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया है.

कोलकाता.

पश्चिम बंगाल में स्कूल सेवा आयोग (एसएससी) की नियुक्तियों को रद्द किये जाने के बाद नौकरी गंवाने वाले एक 35 वर्षीय शिक्षक सुबल सोरेन की ब्रेनस्ट्रोक से मौत हो गयी. उनकी मौत के बाद ”एलिजिबल जॉब्लेस टीचर्स फोरम” के सदस्यों ने विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया है. सुबल की पत्नी संध्या सोरेन ने बताया कि 11 अगस्त को पति की तबीयत खराब होने के बाद उन्हें पश्चिम मेदिनीपुर के डेबरा अस्पताल ले जाया गया. वहां से उन्हें कोलकाता के एक निजी सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल में भर्ती कराया गया. अस्पताल के अधिकारियों ने पुष्टि की कि ब्रेनस्ट्रोक के कारण उनकी मौत हुई है. संध्या सोरेन ने कहा कि नौकरी जाने के बाद से उनके पति बहुत तनाव में थे. सुबल अपने बूढ़े माता-पिता, पत्नी और दो बच्चों को पीछे छोड़ गये हैं. उधर, फोरम के सदस्यों ने अस्पताल के बाहर प्रदर्शन करते हुए आरोप लगाया कि 2016 की दूषित चयन प्रक्रिया के कारण आये इस फैसले ने शिक्षकों को गंभीर मानसिक तनाव दिया. वहीं, विधानसभा में विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी ने सुबल सोरेन की मौत के लिए राज्य सरकार को जिम्मेदार ठहराया. उन्होंने कहा कि नौकरी जाने के बाद से मृतक उच्च रक्तचाप से पीड़ित थे. अधिकारी ने आरोप लगाया कि अगर सरकार योग्य और अयोग्य शिक्षकों की सूची समय पर जारी कर देती, तो यह नौबत नहीं आती. दांतन के तृणमूल विधायक बिक्रमचंद्र प्रधान ने सुबल सोरेन की मौत पर दुख जताते हुए कहा कि योग्य शिक्षकों की बहाली के मुद्दे पर उच्चतम न्यायालय को मानवीय दृष्टिकोण अपनाना चाहिए.

गौरतलब रहे कि अप्रैल में उच्चतम न्यायालय ने 26,000 शिक्षकों और गैर-शिक्षण कर्मचारियों की नियुक्तियों को दूषित और अवैध बताते हुए रद्द कर दिया था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel