कोलकाता/खड़गपुर. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी सोमवार से पश्चिम मेदिनीपुर जिले के दो दिवसीय दौरे पर रहेंगी. इसके मद्देनजर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये गये हैं. कई जगहों पर नाका चेकिंग लगा वाहनों की तलाशी ली जा रही है. साथ ही संदिग्ध लोगों से पूछताछ की जा रही है. रविवार को मेदिनीपुर शहर के कॉलेज मैदान और सालबनी के जामभेदिया इलाके में हेलीकॉप्टर का ट्रायल रन किया गया. वही, जिंदल कारखाना परिसर और कॉलेज मैदान में प्रशासनिक बैठक के लिए बनाये जा रहे मंच को अंतिम रूप दिया जा रहा है. मेदिनीपुर शहर स्थित सर्किट हाउस की सुरक्षा का पुलिस, जिला प्रशासनिक अधिकारियों और शहर के वरिष्ठ तृणमूल नेताओं ने जायजा लिया. मुख्यमंत्री दो दिवसीय दौरा के दौरान सर्किट हाउस में रात्रि विश्राम करेंगी.
21 अप्रैल को सीएम जिंदल कारखाना परिसर में दो पावर प्लांट का शिलान्यास करेंगी. 22 अप्रैल को कॉलेज मैदान में एक प्रशासनिक सभा को संबोधित करेंगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

