कोलकाता. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी एक बार फिर जिलों के दौरे पर जा रही हैं. दिसंबर महीने के प्रथम सप्ताह में मुख्यमंत्री दो जिलों के दौरे पर जायेंगी. राज्य सचिवालय के सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, वह अगले महीने तीन-चार दिसंबर को मालदा व मुर्शिदाबाद के दौरे पर रहेंगी. बताया गया है कि दोनों जिलों में प्रशासनिक बैठक समेत कई मुद्दों पर चर्चा करने के लिए उक्त दौरे पर जा रही हैं. मुख्यमंत्री वहां एक राजनीतिक सभा को भी संबोधित कर सकती हैं और एसआइआर के खिलाफ पदयात्रा भी कर सकती हैं. जानकारी के अनुसार, मुख्यमंत्री ने तीन दिसंबर को मालदा के गाजोल में एक जनसभा को संबोधित करेंगी,और इसके अगले दिन चार दिसंबर को मुर्शिदाबाद जिले के बरहमपुर में रहेंगी और वहां प्रशासनिक बैठक की अध्यक्षता करेंगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

