कोलकाता. दिग्गज बाॅलीवुड अभिनेता धर्मेंद्र के निधन पर राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व ट्विटर) पर श्रद्धांजलि देते हुए गहरी संवेदना व्यक्त की. ममता बनर्जी ने लिखा-‘भारतीय सिनेमा को प्रेरित करते रहेंगे धर्मेंद्र. धर्मेंद्र जी के निधन की खबर से गहरा दुख पहुंचा है.’ उन्होंने आगे लिखा, ‘भारतीय सिनेमा में धर्मेंद्र जी का योगदान आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणा का स्रोत रहेगा. उनके परिवार, प्रशंसकों और अनुयायियों के प्रति मेरी हार्दिक संवेदनाएं. हेमा मालिनी जी, उनके बेटे-बेटियां अब उनकी समृद्ध विरासत को आगे बढ़ायेंगे. ईश्वर उनकी आत्मा को शांति दें.’
केंद्रीय राज्य मंत्री डॉ सुकांत मजूमदार ने अर्पित की श्रद्धांजलि : डॉ सुकांत मजूमदार ने अपने शोक संदेश में कहा, ‘धर्मेंद्र जी जैसे महान, प्रिय और प्रतिष्ठित अभिनेता का जाना भारतीय सिनेमा के लिए अपूरणीय क्षति है. उनके सदाबहार अभिनय, सरल स्वभाव और आकर्षक व्यक्तित्व ने पीढ़ियों को प्रभावित किया. भारत ने आज एक अनमोल रत्न खो दिया है. उनके परिवार, सहकर्मियों और करोड़ों प्रशंसकों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं. ओम शांति.’
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

