निर्माण कार्य के दौरान हुआ हादसा पुलिस ने जांच शुरू की
खड़गपुर. खड़गपुर रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 5 और 6 के बीच एक बड़ा लोहे का बीम गिरने से आठ वर्षीय बालक की मौत हो गयी. रेल राजकीय पुलिस सूत्रों के अनुसार मृतक बालक बेघर था और अपने पिता के साथ स्टेशन परिसर में ही रहता था. घटना के समय उसका पिता काम पर गया हुआ था. अमृत भारत प्रकल्प के तहत स्टेशन परिसर में निर्माण कार्य जोरों पर चल रहा है. इसी दौरान प्लेटफॉर्म 5 और 6 के बीच खड़ा एक बड़ा लोहे का बीम अचानक गिर पड़ा. बताया जाता है कि बालक उस बीम को पकड़कर खेल रहा था. तभी बीम उसके ऊपर गिर गया और वह गंभीर रूप से घायल हो गया.
अस्पताल ले जाने पर डॉक्टर ने किया मृत घोषित : घटना के बाद रेल राजकीय पुलिस ने बालक को तुरंत खड़गपुर महकमा अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. रेल राजकीय पुलिस की एसआरपी देबश्री सन्याल ने घटना को दुखद बताया और कहा कि हर एंगल को ध्यान में रखकर मामले की जांच की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

