बैरकपुर. बैरकपुर नगरपालिका इलाके में बदहाल सड़क की मरम्मत की मांग को लेकर गुरुवार को भाजपा की ओर से बैरकपुर ओल्ड कलकत्ता रोड चौराहे पर विरोध प्रदर्शन किया. सड़क अवरोध कर भाजपा समर्थकों न विरोध जताया. काफी देर तक ट्रैफिक जाम होने के कारण मौके पर पहुंची पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को हटाने की कोशिश की. इसी दौरान पुलिस कर्मियों के साथ भाजपा कार्यकर्ताओं की बहस हो गयी. बाद में दोनों पक्षों के बीच झड़प हो गयी. भाजपा नेता व वकील कौस्तव बाग्ची समेत कई भाजपा कार्यकर्ता चोटिल हुए हैं. भाजपा नेता कौस्तव बाग्ची के साथ दो महिला भाजपा कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया कि पुलिस ने उनके साथ मारपीट की. आरोप है कि पुलिस ने प्रदर्शनकारियों पर लाठीचार्ज कर उन्हें हटाया.
इधर, इस घटना की खबर पाते ही मौके पर बैरकपुर नगरपालिका की 12 नंबर वार्ड की पार्षद मौसमी मुखर्जी समेत तृणमूल कांग्रेस के कई स्थानीय नेता और कार्यकर्ता पहुंचे थे. इस दौरान दोनों पार्टियों में भी झड़प की संभावना देख पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए स्थिति को नियंत्रित किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

