कोलकाता का न्यूनतम तापमान 12.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया कोलकाता. कोलकाता में फिर से तापमान में गिरावट दर्ज हुई. सोमवार को महानगर का न्यूनतम तापमान दो डिग्री सेल्सियस गिर गया. अलीपुर मौसम विभाग ने कहा कि अगले कुछ दिनों में कड़ाके की ठंड देखने को मिलेगी. तापमान में फिर से तीन से चार डिग्री गिर सकता है. सोमवार को कोलकाता का तापमान 12.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ, जो सामान्य से 1.7 डिग्री कम है. इससे पहले रविवार को शहर का तापमान 15 डिग्री सेल्सियस के करीब था. रविवार की तुलना में सोमवार को दोपहर बाद धूम देखने को मिली. उत्तरी हवा के रास्ते में फिलहाल कोई रुकावट नहीं है. उत्तर बंगाल में बारिश की संभावना जतायी गयी है. अलीपुर मौसम विभाग ने बताया कि दार्जिलिंग में हल्की बारिश के साथ कहीं-कहीं बर्फबारी हो सकती है. उत्तर बंगाल के सभी जिलों में घने कोहरे की चेतावनी जारी की गयी है. मौसम विभाग ने कहा कि अगले तीन दिनों में दक्षिण बंगाल में तापमान में दो से तीन डिग्री की गिरावट आने की संभावना है. अगले पांच दिनों तक दक्षिण बंगाल में तापमान सामान्य से दो से चार डिग्री कम रहेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

