13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

शाहजहां के करीबियों से हुई घंटों पूछताछ

रुवार को अपराह्न अचानक उत्तर 24 परगना के संदेशखाली में केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआइ) के अधिकारियों की एक टीम पहुंची. चार सदस्यीय टीम धामाखाली इलाके में पहुंची, जहां शेख शाहजहां के करीबियों से लंबी पूछताछ की गयी.

कोलकाता.

गुरुवार को अपराह्न अचानक उत्तर 24 परगना के संदेशखाली में केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआइ) के अधिकारियों की एक टीम पहुंची. चार सदस्यीय टीम धामाखाली इलाके में पहुंची, जहां शेख शाहजहां के करीबियों से लंबी पूछताछ की गयी. टीम ने इलाके के एक सरकारी बैंक के ग्राहक सेवा केंद्र को अस्थायी पूछताछ शिविर में बदल दिया, जहां दिनभर पूछताछ जारी रही. सूत्रों के मुताबिक, यह कार्रवाई शाहजहां के खिलाफ राशन घोटाले और जमीन कब्जे के आरोपों से जुड़ी जांच का हिस्सा है. जांचकर्ताओं ने उसके करीबी माने जाने वाले लोगों से यह जानने की कोशिश की कि राशन वितरण और अन्य सरकारी योजनाओं से जुड़ी अनियमितताओं में उसकी भूमिका क्या थी. सीबीआइ टीम ने बैंककर्मियों से भी पूछताछ की और शाहजहां के वित्तीय लेनदेन से जुड़ी जानकारी मांगी. सूत्रों के अनुसार, जांच अधिकारी यह पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं कि शाहजहां किन खातों के जरिये लेनदेन होता था और किन लोगों के बीच पैसों का आदान-प्रदान होता था. यह मामला पांच जनवरी, 2024 की उस घटना से जुड़ा है, जब प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की टीम राशन घोटाले की जांच के लिए संदेशखाली ब्लॉक-एक के आगारहाटी इलाके में पहुंची थी. उस समय शाहजहां तृणमूल कांग्रेस में शामिल था. उस दौरान शाहजहां के समर्थकों ने ईडी अधिकारियों पर हमला कर दिया था. अदालत के आदेश पर उस हमले की जांच का जिम्मा सीबीआइ को सौंपा गया था. इस दिन धामाखाली में पूछताछ के लिए कई लोगों को बुलाया गया था, जिनमें अधिकतर शाहजहां के करीबी माने जाते हैं. सूत्रों के मुताबिक, सीबीआइ टीम ने सुबह से लेकर देर शाम तक लगातार पूछताछ की. इस दौरान बैंक के आसपास सुरक्षा भी कड़ी कर दी गयी थी. सीबीआइ ने फिलहाल अपनी जांच को लेकर कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है, लेकिन सूत्रों का कहना है कि एजेंसी शाहजहां से जुड़े वित्तीय नेटवर्क और राशन घोटाले के लिंक को खंगालने में जुटी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel