10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

चुनाव बाद हिंसा : गाजियाबाद से दुष्कर्म के आरोपी को सीबीआइ ने किया गिरफ्तार

केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआइ) ने वर्ष 2021 के पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के बाद हुई हिंसा के दौरान दुष्कर्म की एक घटना के सिलसिले में एक आरोपी को उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद से गिरफ्तार किया है.

संवाददाता, कोलकाता

केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआइ) ने वर्ष 2021 के पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के बाद हुई हिंसा के दौरान दुष्कर्म की एक घटना के सिलसिले में एक आरोपी को उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद से गिरफ्तार किया है. बुधवार को सीबीआइ ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी का नाम उस्मान अली है. वह गाजियाबाद के इलायचीपुर में एक धार्मिक स्थल के पास छिपा हुआ था. इसकी जानकारी मिलते ही उसे मंगलवार रात को गिरफ्तार कर लिया गया.

मामले में गत 30 अगस्त, 2021 को आरोपी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी. आरोप है कि उस्मान अली चार मई 2021 को पीड़िता के घर में जबरन घुसा और युवती के साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया. केंद्रीय जांच एजेंसी ने पांच मई, 2022 को पूर्व मेदिनीपुर जिले के तमलुक में सीबीआइ के विशेष न्यायाधीश की अदालत में आरोपी के खिलाफ आरोपपत्र दाखिल किया था. इसके बाद कलकत्ता हाइकोर्ट ने 25 सितंबर, 2024 को आरोपी को जमानत दे दी थी, जिसके खिलाफ उसने उच्चतम न्यायालय में एक विशेष अनुमति याचिका (एसएलपी) दाखिल की. सीबीआइ के मुताबिक आरोपी को नोटिस दिये जाने के बावजूद जब वह उच्चतम न्यायालय में पेश नहीं हुआ तो इस वर्ष दो अगस्त को उसके खिलाफ गैर-जमानती वारंट जारी किया गया. उसके गाजियाबाद में छिपे होने की जानकारी मिलने के बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel