कोलकाता. कलकत्ता हाइकोर्ट में शुक्रवार को हड़ताल के कारण कई महत्वपूर्ण मामलों की सुनवाई नहीं हो पायी. हाल ही में विधाननगर में कलकत्ता उच्च न्यायालय के एक पूर्व न्यायाधीश के बेटे और पोते की पिटाई के विरोध में हाइकोर्ट के बार एसोसिएशन के हड़ताल का आह्वान किया था, जिसकी वजह से शुक्रवार को कोई भी अधिवक्ता मामले की सुनवाई के दौरान पेश नहीं हुआ, इसकी वजह से दूर-दराज से आए हज़ारों मुक़दमेबाज़ों को परेशानियों का सामना करना पड़ा. याचिकाकर्ताओं और वकीलों के एक वर्ग ने इस घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए सवाल उठाए हैं. गौरतलब है कि 20 अगस्त की रात साल्टलेक के एके ब्लॉक में हाइकोर्ट के रिटायर्ड जज रणेंद्र नारायण रॉय के बेटे मनुजेंद्र नारायण रॉय और उनके बेटे सौरिंद्र नारायण रॉय की कथित तौर पर पिटाई की गयी थी. इसे लेकर हाइकोर्ट में एक मामला भी दायर किया गया था, जो फ़िलहाल विचाराधीन है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

