2006 में बांग्लादेश से अवैध तरीके से सीमा पार कर आ गया था कोलकाता
हावड़ा के मल्लिक बाजार में आकर फूल बेचने के साथ-साथ आपराधिक वारदातों को देता था अंजामकोलकाता. नॉर्थ पोर्ट थानाक्षेत्र स्थित स्ट्रैंड रोड में दो पुलिसकर्मियों पर चाकू से हमला करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया आरोपी मोहम्मद सुल्तान शेख उर्फ बिपुल मंडल (32) बांग्लादेशी नागरिक निकला. पुलिस ने उसके खिलाफ अब फॉरेनर्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है. जांच में पता चला है कि सुल्तान वर्ष 2006 में बांग्लादेश के रायपुर जिले से अवैध तरीके से भारत की सीमा पार कर ट्रेन द्वारा सियालदह पहुंचा था. इसके बाद वह हावड़ा के मल्लिक घाट फूल बाजार इलाके में रहने लगा, जहां वह फूल बेचने की आड़ में आपराधिक गतिविधियों को अंजाम देता था.चाकू से पुलिसकर्मियों पर हमला
नॉर्थ पोर्ट थाना क्षेत्र में स्ट्रैंड रोड के पास जब पुलिसकर्मियों ने उसकी तलाशी लेनी चाही, तो उसने अचानक चाकू निकाल कर हमला कर दिया, जिससे दो पुलिसकर्मी घायल हो गये. उसे मौके पर गिरफ्तार कर लिया गया और कोर्ट के आदेश पर 11 जून तक पुलिस हिरासत में भेजा गया है.फर्जी दस्तावेज जब्त
उसके पास से एक फर्जी आधार कार्ड भी बरामद किया गया है. कोलकाता पुलिस के संयुक्त आयुक्त (अपराध) रूपेश कुमार के अनुसार, सुल्तान पिछले कई वर्षों से मल्लिक घाट फूल बाजार के पास लोगों की नजरों से बचकर रह रहा था और फूल बेचने के बहाने अपने आपराधिक इरादों को अंजाम देता था.
अब उसके खिलाफ फॉरेनर्स एक्ट के तहत नया केस दर्ज किया गया है और कोर्ट को इसकी जानकारी दी गयी है. पुलिस यह भी जांच कर रही है कि सुल्तान के संपर्क में और कौन-कौन लोग थे और उसने अब तक कितनी वारदातों को अंजाम दिया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है