महानंदापल्ली में देर रात हुई घटना, दो गिरफ्तार, एक फरार दुर्गापुर. शहर के कोक ओवन थाना अंतर्गत महानंदा पल्ली में सोमवार रात असामाजिक गतिविधियों का विरोध करना एक व्यक्ति को भारी पड़ गया. बदमाशों ने उनके घर के सामने खड़ी महंगी चारपहिया वाहन में आग लगा दी. घटना रात करीब नौ बजे की है. पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए दो लोगों को गिरफ्तार किया है जबकि एक आरोपी फरार है. स्थानीय निवासी सुबीर सरकार के घर के पीछे स्थित एक पार्क में हर रात अंधेरा होते ही बाहरी युवकों की टोली जमा होती है. स्थानीय लोगों के अनुसार, वहां शराब पीना, जुआ खेलना और गाली-गलौज करना रोज की बात हो गयी थी. इससे परेशान होकर सोमवार रात जब सुबीर सरकार घर लौटे तो पार्क में हो रहे शोर-शराबे पर आपत्ति जताई और युवकों को वहां से हटने के लिए कहा. इसी दौरान उनका युवकों से विवाद हो गया. सुबीर सरकार के फोन पर कोक ओवन थाना पुलिस मौके पर पहुंची और युवकों को समझाने की कोशिश की. आरोप है कि बदमाशों ने पुलिस की मौजूदगी में ही सुबीर सरकार को जान से मारने की धमकी दी और फिर वहां से निकल गये. पुलिस ने पार्क में खड़ी युवकों की बाइक जब्त कर थाने ले गयी. घटना के कुछ घंटे बाद जब आधी रात को सुबीर सरकार जागे और घर के बाहर देखा तो उनकी कार धू-धू कर जल रही थी. उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचना दी. पुलिस मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से आग पर काबू पाया. सुबीर सरकार ने बताया कि अगर आग फैलती तो उनके घर के रसोईघर में रखे गैस सिलेंडर तक पहुंच सकती थी जिससे बड़ी दुर्घटना हो सकती थी. राजनीतिक बयानबाजी तेजघटना के बाद भाजपा और तृणमूल कांग्रेस आमने-सामने आ गये हैं. भाजपा के जिला प्रवक्ता सुमंत मंडल ने कहा कि “तृणमूल कांग्रेस चाहती है कि युवा शराब पियें और असामाजिक गतिविधियों में लिप्त रहें. यह बर्दाश्त नहीं किया जायेगा. प्रशासन को ऐसे बदमाशों पर सख्त कार्रवाई करनी होगी.” वहीं 41 नंबर वार्ड के पूर्व तृणमूल पार्षद शिपुल साहा ने कहा कि “भाजपा के बयान का कोई महत्व नहीं है. पुलिस मामले में कार्रवाई कर रही है. अन्याय किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जायेगा.” फिलहाल इलाके में तनाव है और सुबीर सरकार का परिवार डरा हुआ है. पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है