कोलकाता. शहर में अति बारिश के बाद उत्पन्न हुई जलजमाव की स्थिति को देखते हुए सोमवार की देर रात से ही गाड़ियां सड़कों से नदारद रहीं. लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा. प्राइवेट नौकरी करने वाले कुछ लोगों ने बताया कि कैब व टैक्सीवालों ने ज्यादा किराया लेकर उनको गंतव्य पर पहुंचाया. साल्टलेक सेक्टर फाइव में काम करनेवाली अनुपमा राय ने बताया कि कैब वाले मंगलवार को डबल किराया मांग रहे थे, क्योंकि रोड पर गाडियां नहीं चल रही थीं. रूबी हॉस्पिटल में काम करने वाले एक कर्मचारी ने बताया कि बसें आज दिख नहीं रही हैं और टैक्सी वाले ज्यादा किराया मांग रहे हैं, जिसके कारण पहुंचने में काफी परेशानी हो रही है. वहीं हावड़ा स्टेशन पर ट्रेन से यात्रा करके आने वाले यात्रियों को भी वाहन के लिए काफी समस्या हुई. यहां यात्री साथी टैक्सी व कैब के लिए लंबी कतारें देखी गयी. रोज यातायात करने वाले लोगों को गाड़ी के अभाव में काफी परेशानी हुई और टैक्सी का ज्यादा किराया देना पड़ा. दुर्गा पूजा से पहले रातभर हुई भारी बारिश से शहर जलमग्न हो गया. लोग मंगलवार को खरीदारी करने के लिए भी कम निकले, क्योंकि रास्ते पर बसें नहीं चल रही थीं. बहुत कम बसें दिखायी दीं और टैक्सी व कैब में ज्यादा किराया लिया जा रहा था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

