पूजा से पहले इतने महत्वपूर्ण बस रूट के बंद होने से दैनिक यात्रियों को असुविधा हो रही है
संवाददाता, कोलकातालगभग 103 बसें सड़क पर खड़ी हैं. इस वजह से इलाके के लोग परेशान हैं. कोलकाता के नादियाल थाना अंतर्गत अस्पताल के सामने सड़क पर महत्वपूर्ण बस रूट 120, 12/1, 12बी, 12एडी और 12 की बसें खड़ी हैं. ये निजी बसें नादियाल से धर्मतला, खिदिरपुर, तारातला, भवानीपुर, मोमिनपुर और एसएसकेएम के लिए रवाना होती हैं. कथित तौर पर नादियाल थाने के पुलिस अधिकारियों ने तीन दिन पहले बस स्टैंड को खाली कराने का आदेश दिया था, जिसके बाद बस चालकों ने बसें नहीं चलाने का फैसला किया. बस चालकों और मालिकों का कहना है कि नादियाल इलाके में वर्षों से बस स्टैंड है. यहां बसें खड़ी रहती हैं, लेकिन पुलिस के आदेश के बाद बसें बंद हैं, उन्हें पार्क करने की जगह नहीं हैं. पूजा से पहले इतने महत्वपूर्ण बस रूट के बंद होने से दैनिक यात्रियों को असुविधा हो रही है. अब इलाके के लोग जाने के लिए बसों की बजाय ऑटो या टैक्सी लेनी पड़ रही है. बस मालिकों के मुताबिक जिस जमीन पर बसें खड़ी थीं, वह सरकारी जमीन है. 60 वर्ष पहले वहां एक जूट मिल हुआ करता था, जो लगभग 60 साल पहले बंद हो गयी. अब वहां 120, 12/1, 12बी, 12एडी और 12 रूट की बसें खड़ी होती हैं. बस मालिकों का कहना है कि सरकार ने उक्त जमीन को किसी निजी कंपनी को लीज पर दे दिया है, जिसके बाद पुलिस उसे कब्जा दिलाने का प्रयास कर रही है. बस मालिकों और कर्मचारियों की ओर से हाइकोर्ट में एक अर्जी दायर की गयी है. उस मामले की सुनवाई सोमवार को है. चार दिनों से बसें बंद होने से इलाके के लोग परेशान हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

