कोलकाता. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को ईस्ट-वेस्ट मेट्रो के एस्प्लेनेड से सियालदह सेक्शन का हावड़ा मैदान से सेक्टर-5 तक औपचारिक उद्घाटन किया. इस सेक्शन के चालू होने के बाद यात्रियों की तो बल्ले-बल्ले है, पर वहीं दूसरी तरफ बस और टैक्सी चालक चिंतित हैं. यात्री हावड़ा से सियालदह मेट्रो लेकर सीधे साल्टलेक सेक्टर-5 पहुंच सकेंगे और यही बात बस और टैक्सी मालिकों के बीच चिंता का विषय है. कई लोगों को डर है कि अगर हावड़ा से सियालदह तक मेट्रो सेवा शुरू हो जाती है, तो यात्रियों के लिए यह बहुत सुविधाजनक होगी, लेकिन इससे बस और टैक्सी मालिकों को बड़ी मुसीबत का सामना करना पड़ेगा. उन्हें यात्रियों का टोटा हो जायेगा. हावड़ा और सियालदह स्टेशनों से बाइक टैक्सी या शटल सेवाएं प्रदान करने वालों की आजीविका पर भी दबाव पड़ेगा. लॉन्च में यात्रियों की संख्या भी कम हो जायेगी. ऐसे में हजारों परिवहन कर्मचारियों को डर सताने लगी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

