हल्दिया/कोलकाता. मंदारमणि में नहाने के दौरान एक युवक डूब गया. युवक का नाम सूरत बसु (22) था. वह पूर्व बर्दवान का निवासी था. जानकारी के अनुसार सूरत अपने चार दोस्तों और एक महिला मित्र के साथ घूमने के लिए मंदारमणि आया था. शनिवार की शाम सभी दोस्त समुद्र तट पर बैठे थे. उसी दौरान सूरत ने अकेले समुद्र में उतरने की इच्छा जतायी और गहरे पानी में चला गया. स्थानीय सूत्रों के मुताबिक वह काफी अंदर तक चला गया था और लहरों का दबाव संभाल नहीं पाया. देखते ही देखते वह गहरे पानी में डूब गया. दोस्तों ने तुरंत आसपास के लोगों को बुलाया. गोताखोर भी युवक की तलाश में समुद्र में उतरे, लेकिन अंधेरा होने के कारण शनिवार रात खोज अभियान रोकना पड़ा. रविवार सुबह फिर से तलाश शुरू की गयी. पुलिस ने मृत युवक के दोस्तों से प्रारंभिक पूछताछ की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

