8.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सुरक्षा गार्ड की बंदूक गिरने से चली गोली, पांच घायल

बैंक में तैनात एक सुरक्षा गार्ड की बंदूक अचानक जमीन पर गिर गयी, जिससे गोली चल गयी.

कोलकाता. सिलीगुड़ी के विधाननगर इलाके में स्थित सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया की शाखा में मंगलवार को बड़ा हादसा हो गया. बैंक के भीतर एक सुरक्षा गार्ड की बंदूक जमीन पर गिरने से कथित तौर पर फायरिंग हो गयी, जिसमें एक बच्ची समेत पांच लोग घायल हो गये. घटना के समय बैंक में ग्राहक पैसे जमा करने, निकालने और पासबुक अपडेट कराने के लिए मौजूद थे. स्थानीय सूत्रों के अनुसार, बैंक में तैनात एक सुरक्षा गार्ड की बंदूक अचानक जमीन पर गिर गयी, जिससे गोली चल गयी. फायरिंग की तेज आवाज और चीख-पुकार सुनकर इलाके में अफरा-तफरी मच गयी और स्थानीय लोग मौके पर जुट गये. घटना की सूचना मिलते ही विधाननगर पुलिस चौकी की टीम मौके पर पहुंची और सभी घायलों को तुरंत विधाननगर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया. बाद में बेहतर इलाज के लिए सभी को उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर कर दिया गया. विधाननगर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी चिकित्सक डॉ विश्वजीत दत्ता ने बताया कि पांच लोगों को गोली लगी है. घायलों में एक बच्ची, दो महिलाएं और दो पुरुष शामिल हैं. सभी के पैर में गोली लगी है और सभी को उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज भेजा गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है. घायलों में शामिल मोहम्मद नूरुल हक के भाई जहीरुल हक ने बताया कि उन्हें सूचना मिली कि उनके बड़े भाई बैंक में किसी काम से गये थे, जहां उन्हें गोली लग गयी. उन्होंने कहा कि फिलहाल उनका इलाज जारी है. नक्सलबाड़ी के एसडीपीओ सौम्यजीत रॉय ने बताया कि प्रारंभिक तौर पर यह मामला सुरक्षा गार्ड की बंदूक जमीन पर गिरने से फायरिंग का प्रतीत होता है. हालांकि, घटना की जांच शुरू कर दी गयी है. सुरक्षा गार्ड से पूछताछ की जा रही है और पूरे मामले की बारीकी से जांच की जा रही है. दोषी पाये जाने पर नियमानुसार कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel