मुस्तैदी. नदिया स्थित भारत-बांग्लादेश सीमावर्ती इलाके में कार्रवाई कोलकाता. सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) दक्षिण बंगाल सीमांत के जवानों ने राज्य के नदिया जिले में भारत-बांग्लादेश अंतरराष्ट्रीय सीमा पर स्थित 32वीं वाहिनी की सीमा चौकी तुंगी के इलाके में गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए एक बांग्लादेशी तस्कर को उस समय गिरफ्तार किया, जब वह सोने के बिस्कुटों को जलकुंभी की आड़ लेकर सीमा पार करने का प्रयास कर रहा था. जब्त किये गये सोने का वजन 2.35 किलोग्राम है, जिसकी कीमत लगभग 3.05 करोड़ रुपये (3,05,99,716 रुपये) है. बीएसएफ के एक अधिकारी ने बताया कि गत मंगलवार को चौकी तुंगी के जवानों को एक गुप्त सूचना मिली कि कुछ बांग्लादेशी तस्कर बांग्लादेश से तस्करी किये गये सोने को सीमा चौकी के इलाके से पार करने की फिराक में हैं. सूचना मिलते ही सीमा चौकी के सभी जवानों को अलर्ट कर दिया गया और संभावित रास्तों पर तस्करों को पकड़ने के लिए घात लगाया गया. शाम करीब पांच बजे दो संदिग्ध जलकुंभी की आड़ लेकर झील के रास्ते बांग्लादेश की तरफ से भारत की सीमा की ओर बढ़ते हुए दिखायी दिये. घात लगा कर बैठे जवानों ने दोनों संदिग्ध व्यक्तियों को चेतावनी दी और उनको घेरने का प्रयास किया. इस कार्रवाई में एक तस्कर रंगे हाथ पकड़ा गया, लेकिन दूसरा तस्कर अंधेरे का फायदा उठाकर वहां से भागने में कामयाब रहा. घटना के तुरंत बाद तलाशी ली गयी. मौके से कुछ पैकेट बरामद हुए, जिसमें सोने के 20 बिस्कुट थे. जवानों ने तत्परता दिखते हुए सोने को जब्त कर लिया. तस्कर को सीमा चौकी तुंगी लाया गया, जहां पूछताछ में उसने बताया कि वह बांग्लादेश का रहने वाला है. उसे यह सोना सीमा पार किसी अन्य व्यक्ति को सौंपना था, जिसके बदले में उसे कुछ रुपये देने का वादा किया गया था. बीएसएफ दक्षिण बंगाल सीमांत के डीआइजी नीलोत्पल पांडेय ने इस कार्रवाई की सराहना करते हुए कहा कि सीमा सुरक्षा बल के सतर्क जवान तस्करी जैसी अवैध गतिविधियों को रोकने के लिए पूरी तरह सक्षम व सजग हैं और निरंतर अपनी प्रतिबद्धता साबित कर रहें हैं. उन्होंने सीमावर्ती क्षेत्रों के निवासियों से अपील की कि यदि उन्हें सोने की तस्करी से जुड़ी कोई भी जानकारी मिले, तो उसे तुरंत बीएसएफ की सीमा साथी हेल्पलाइन नंबर 14419 या व्हाट्सऐप नंबर 9903472227 पर मैसेज या वॉयस नोट के माध्यम से साझा करें. पुख्ता सूचना देने पर उपयुक्त इनाम दिया जायेगा और सूचना देने वाले की पहचान पूरी तरह गोपनीय रखी जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

