कोलकाता. राज्य विधानसभा चुनाव से पहले तृणमूल कांग्रेस ने कल्याणकारी मुहिम को बढ़ावा देने के लिए सिल्वर स्क्रीन का सहारा लिया है और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी नेतृत्व वाले राज्य सरकार की प्रमुख योजनाओं को रोजमर्रा की जिंदगी बदलने वाले सामाजिक उपायों के रूप में पेश करती 55 मिनट की एक डॉक्यूमेंट्री का अनावरण किया है. ‘लक्खी एलो घोरे’ शीर्षक इस फिल्म का प्रीमियर बुधवार रात नंदन में हुआ, जहां तृणमूल के राष्ट्रीय महासचिव और सांसद अभिषेक बनर्जी, पार्टी के सांसद और मंत्री तथा तमिलनाडु फिल्म उद्योग की जानी-मानी हस्तियां मौजूद रहीं. फिल्मकार और बैरकपुर के विधायक राज चक्रवर्ती द्वारा निर्देशित इस डॉक्यूमेंट्री में एक काल्पनिक लेकिन राजनीतिक रूप से प्रभावशाली कथा बुनी गयी है. कहानी ग्रामीण बंगाल की एक लड़की के इर्द-गिर्द घूमती है, जिसने कम उम्र में अपने पति को खो दिया था. विधवा का किरदार अभिनेत्री शुभाश्री गांगुली ने निभाया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

