31.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पालितपुर स्पंज आयरन फैक्टरी में फटा बॉयलर

घटना की सूचना पाते ही पुलिस, दमकलकर्मी और तृणमूल कांग्रेस श्रमिक संगठन के नेता वहां पहुंचे.

ट्रक चालक की मौत, 11 श्रमिक जख्मी

बर्दवान/पानागढ़. पूर्व बर्दवान जिले के देवानदीघी थाना क्षेत्र के पालितपुर स्थित एनएन इस्पात प्राइवेट लिमिटेड नाम के स्पंज आयरन फैक्टरी में सोमवार को बॉयलर फटने से मौके पर मौजूद एक ट्रक ड्राइवर की दर्दनाक मौत हो गयी, जबकि 11 श्रमिक गंभीर रूप से घायल हो गये. घायलों को नजदीकी बर्दवान मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है, जहां कुछ ही हालत खतरे में बतायी जा रही है. इस घटना के बाद कारखाने के श्रमिकों में दहशत फैल गयी. घटना की सूचना पाते ही पुलिस, दमकलकर्मी और तृणमूल कांग्रेस श्रमिक संगठन के नेता वहां पहुंचे. श्रमिकों का आरोप है कि उक्त कारखाने में इससे पहले भी ऐसी अनहोनी हो चुकी है. कारखाना प्रबंधन की ओर से श्रमिक सुरक्षा की व्यवस्था नहीं है. एक एंबुलेंस तक कारखाने में नहीं है.

हालांकि इस बाबत कोशिश के बावजूद कारखाना प्रबंधन के प्रतिनिधि की टिप्पणी अभी नहीं मिल पायी है. पुलिस ने बताया कि एक व्यक्ति की मौत हो गयी है. घटना की खबर पाने के बाद जिला पुलिस के उच्चाधिकारी व दमकलकर्मी मौके पर पहुंच गये हैं. यह घटना कैसे हो गयी, इसे लेकर कारखाना प्रबंधन के प्रतिनिधि से अभी कोई टिप्पणी नहीं मिली है. पुलिस ने कहा कि मामले की जांच के बाद ही साफ हो पायेगा कि यह घटना किस वजह से हुई है. हालांकि इसमें एक व्यक्ति की मौत हो गयी है. 11 घायलों को बर्दवान मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है. श्रमिकों ने बताया कि विस्फोट इतना जबरदस्त था कि शेड उड़ गया. गर्म लोहा चारों ओर बिखर गया. पुलिस ने घटनास्थल की घेराबंदी कर दी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel