8.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कंसाई नदी तट से लापता युवक का शव हुआ बरामद

मृतक की पहचान मीरपुर गांव निवासी शिशिर मल्लिक (29) के रूप में हुई है.

डेबरा-केशपुर सीमा पर बालू में दबा मिला शिशिर मल्लिक का शव, हत्या की आशंका

खड़गपुर. पश्चिम मेदिनीपुर जिले के डेबरा-केशपुर सीमा क्षेत्र में कंसाई नदी के तट से एक लापता युवक का शव बालू में दबे अवस्था में बरामद किया गया. मृतक की पहचान मीरपुर गांव निवासी शिशिर मल्लिक (29) के रूप में हुई है.

फुटबॉल देखने गया था युवक

जानकारी के अनुसार केशपुर प्रखंड के इनायतपुर ग्राम पंचायत क्षेत्र के विश्वनाथपुर इलाके में कुछ दिन पहले महिला फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया गया था. उसी दौरान मीरपुर गांव का शिशिर मल्लिक फुटबॉल देखने गया था, जिसके बाद से वह लापता हो गया.

साइकिल मिलने से बढ़ी थी आशंका

तीन दिन पहले कंसाई नदी में मछली पकड़ने के दौरान उसकी साइकिल मछुआरों के जाल में फंसी थी. इसके बाद इलाके में तरह-तरह की अफवाहें फैलने लगीं. परिवार की ओर से केशपुर थाने में गुमशुदगी की शिकायत दर्ज करायी गयी थी और अलग-अलग इलाकों में लापता होने के पोस्टर भी लगाये गये थे.

कुत्तों ने खोली घटना की परत

सोमवार को डेबरा-केशपुर सीमा पर कंसाई नदी के तट पर दो कुत्तों को रेत खोदते देख कुछ लोगों को संदेह हुआ. उन्होंने तुरंत इसकी सूचना केशपुर थाने को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने रेत खोदकर शव बरामद किया, जिसकी पहचान लापता शिशिर मल्लिक के रूप में की गयी.

पुलिस जांच में हत्या की आशंका

केशपुर थाने की पुलिस ने शव को बरामद कर जांच शुरू कर दी है. पुलिस की प्रारंभिक धारणा है कि शिशिर मल्लिक की हत्या कर शव को रेत में दफना दिया गया. पूरे मामले की जांच की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel