22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

नेताजी नगर : करंट से मौत के बाद घंटों पानी में रहे शव

कोलकाता और आसपास के इलाकों में सोमवार देर रात से शुरू हुई भारी बारिश के बीच विभिन्न जगहों पर करंट लगने से एक के बाद कुल आठ लोगों की मौत हो गयी.

महानगर में प्राकृतिक आपदा. कहीं साइकिल चालक की हुई मौत, तो कहीं इन्वर्टर चालू करने में सुरक्षागार्ड ने गंवायी जान

संवाददाता, कोलकाताकोलकाता और आसपास के इलाकों में सोमवार देर रात से शुरू हुई भारी बारिश के बीच विभिन्न जगहों पर करंट लगने से एक के बाद कुल आठ लोगों की मौत हो गयी. खबर मिलने के बाद शहर के चारों तरफ सड़कों पर पानी जमा होने के कारण पुलिसकर्मियों को भी मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेने में काफी देर हो गयी. जिसके कारण इनमें कुछ जगहों पर पानी में घंटों शव पड़ा देखा गया. लालबाजार सूत्र बताते हैं कि मंगलवार सुबह इकबालपुर के हुसैन शाह रोड में सुबह 5.15 बजे के करीब जीतेंद्र सिंह नामक 60 वर्षीय वृद्ध व्यक्ति की करंट लगने से मौत हो गयी. बेनियापुकुर इलाके के सुंदरी मोहन एवेन्यू में सुबह 7.15 बजे फिरोज अली खान (50) नामक व्यक्ति को करंट लगने के कारण मृत पाया गया. बेहाला इलाके के बूड़ो शिवतला रोड में सुबह 8.40 बजे के करीब सुनील सूर्या (35) नामक एक व्यक्ति की करंट लगने से मौत हो गयी. वह बिहार के नवादा जिले में स्थित रुकी थानाक्षेत्र में स्थित विक्रमपुर इलाके का निवासी बताया गया है. मृतक के परिवार के सदस्यों को इसकी सूचना दे दी गयी है. बालीगंज प्लेस इलाके में 60 वर्षीय संदीप गुहा ठाकुरता को भी मृत पाया गया. पुलिस की जांच में पता चला कि प्राणतोष कुंडू उर्फ बाबू (62) की नेताजी नगर क्रॉसिंग के पास स्थित बस स्टैंड के निकट फलों की दुकान है. अन्य दिनों की तरह मंगलवार सुबह 7.30 बजे वह अपनी दुकान खोलने के लिए नेताजीनगर बस स्टैंड पहुंचे थे. वहीं सड़क से फुटपाथ पर चढ़ने के लिए वहां मौजूद एक लैंप पोस्ट को पकड़ते ही उसी समय करंट लगने से उनकी मौत हो गयी. पुलिस ने करीब डेढ़ घंटे बाद उनका शव बरामद किया. पुलिस सूत्र बताते हैं कि गरफा इलाके में स्थित कालिकापुर मोड़ के पास सुबह 7.15 बजे के करीब पानी में संतुलन बिगड़ने पर बैलेंस के लिए साइकिल चालक ने सड़क किनारे मौजूद लोहे की रेलिंग को पकड़ा. इससे करंट लगने से उसकी मौत हो गयी. मृतक का नाम रामगोपाल पंडित (53) है. वह गरफा मेन रोड का निवासी था. काफी देर तक उसकी साइकिल वहीं पड़ी रही और राम गोपाल का शव पानी में तैरते हुए काफी दूर चला गया. काफी देर बाद पुलिस की टीम वहां पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

पुलिस सूत्र बताते हैं कि शेक्सपीयर सरणी थानाक्षेत्र में स्थित मिंटो पार्क के पास एक होटल में काम कर रहे सुरक्षागार्ड पवन घरामी (34) मंगलवार सुबह 4.30 बजे के करीब बारिश में इन्वर्टर चालू करते समय करंट की चपेट में आ गया जिससे उसकी मौत हो गयी. वहीं सुबह 9.15 बजे के करीब हरिदेवपुर थानाक्षेत्र में स्थित एमएल गुप्ता रोड में वर्कशॉप के भीतर किसी तरह से बिजली के स्पर्श में आ जाने से शुभ प्रमाणिक (25) नामक युवक की मौत हो गयी. इधर, इकबालपुर इलाके में करंट लगने से एक वृद्ध महिला बेहोश हो गयी. घटना मयूरभंज रोड में सुबह 7.50 बजे की है. यहां मुमताज बीबी (70) करंट की चपेट में आ गयी थी. तुरंत उन्हें एसएसकेएम अस्पताल में ले जाने पर उनकी जान बच गयी. चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें घर भेज दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel