7.3 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अमर्त्य सेन को नोटिस, 16 को सुनवाई के लिए बुलाया गया

निर्वाचन आयोग ने मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआइआर) के संबंध में नोबेल पुरस्कार विजेता अमर्त्य सेन को नोटिस जारी किया है, जिसमें 92 वर्षीय अर्थशास्त्री को 16 जनवरी को उनके आवास पर सुनवाई के लिए बुलाया गया है.

कोलकाता.

निर्वाचन आयोग ने मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआइआर) के संबंध में नोबेल पुरस्कार विजेता अमर्त्य सेन को नोटिस जारी किया है, जिसमें 92 वर्षीय अर्थशास्त्री को 16 जनवरी को उनके आवास पर सुनवाई के लिए बुलाया गया है. एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. अधिकारियों ने बताया कि सेन वर्तमान में विदेश में हैं, इसलिए नोटिस उनके पैतृक निवास, शांतिनिकेतन, बोलपुर में रह रहे उनके परिवार के एक सदस्य को दिया गया है.

सेन को सुनवाई के लिए कई नोटिस दिये जाने के संबंध में स्पष्टीकरण देते हुए राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) के कार्यालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा : प्रोफेसर सेन को केवल एक ही नोटिस दिया गया है. उनके द्वारा प्रस्तुत गणना प्रपत्र में कुछ तार्किक विसंगतियां पायी गयीं, जिसके कारण उन्हें सुनवाई के लिए उपस्थित होने के लिए कहा गया है. चूंकि वह 85 वर्ष से अधिक उम्र के हैं, इसलिए संबंधित बूथ स्तरीय अधिकारी (बीएलओ) निर्वाचन आयोग के नियमों के अनुसार सुनवाई के लिए उनके आवास पर उनसे मिलने जायेंगे.

श्री सेन के चचेरे भाई ने नोटिस मिलने की पुष्टि की और कहा कि वह इस घटनाक्रम के बारे में शिक्षाविद को सूचित करेंगे. अधिकारी ने बताया कि यह नोटिस विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआइआर) प्रक्रिया के दौरान तार्किक विसंगति के आधार पर जारी किया गया था, क्योंकि गणना प्रपत्र में दर्ज सेन और उनकी माता की आयु का अंतर 15 वर्ष से कम पाया गया था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel