8.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मयना में तालाब से भाजपा कार्यकर्ता का शव बरामद

मृतक की पहचान सुदामपुर गांव निवासी सुब्रत अधिकारी (33) के रूप में हुई है.

परिजनों ने हत्या का आरोप लगाया, इलाके में तनाव

हल्दिया. पूर्व मेदिनीपुर के मयना थाना क्षेत्र में एक तालाब से भाजपा कार्यकर्ता का शव बरामद होने से इलाके में तनाव फैल गया है. मृतक की पहचान सुदामपुर गांव निवासी सुब्रत अधिकारी (33) के रूप में हुई है. परिवार वालों ने हत्या का आरोप लगाया है.

हनुमान पूजा के बाद लापता हुआ था युवक

जानकारी के अनुसार सुब्रत अधिकारी पिछले रविवार की शाम बालीपंडा इलाके में हनुमान पूजा के मौके पर गया था. इसके बाद वह घर नहीं लौटा. काफी तलाश के बाद परिजनों ने मयना थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करायी थी. सोमवार को सुदामपुर गांव के एक तालाब से उसका शव बरामद किया गया.

परिजनों और भाजपा का हत्या का दावा

मृतक की मां काजल देवी ने आरोप लगाया कि उनके बेटे की हत्या की गयी है. स्थानीय भाजपा नेताओं ने भी इसे हत्या करार दिया है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजते हुए जांच शुरू कर दी है. थाने में हत्या का मामला दर्ज किया गया है.

राजनीतिक बयानबाजी तेज

तमलुक सांगठनिक जिला तृणमूल कांग्रेस के अध्यक्ष सुजीत कुमार रॉय ने कहा कि भाजपा कार्यकर्ता का शव बरामद हुआ है और पुलिस मामले की जांच कर रही है. उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा सामान्य मौत को भी राजनीतिक रंग देने की कोशिश करती है और तृणमूल सच्चाई सामने आने की मांग करती है. वहीं पूर्व मेदिनीपुर जिला परिषद के नेता प्रतिपक्ष वामदेव गुछैत ने कहा कि मृतक भाजपा का सक्रिय कार्यकर्ता था और उसकी हत्या तृणमूल समर्थित गुंडों ने की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel