पीएम मोदी की राणाघाट में सभा 20 को कोलकाता. प्रदेश भाजपा ने राज्य में आधिकारिक तौर पर चुनावी बिगुल फूंक दिया है. शुक्रवार से ही भाजपा चुनाव प्रचार शुरू कर देगी. गुरुवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में इसका ऐलान किया गया. सबसे पहले पूरे राज्य में 13,000 पथसभाएं की जायेंगी. इसके बाद राज्य और केंद्रीय नेतृत्व की मौजूदगी में विधानसभा स्तर पर सभा आयोजित होगी. इसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कम से कम सात जनसभा शामिल हैं. इसी के साथ केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह और राजनाथ सिंह समेत राष्ट्रीय स्तर के नेता भी चुनाव प्रचार में हिस्सा लेंगे. यह पहली बार है कि भाजपा चुनाव से इतने महीने पहले राज्य में अपना चुनावी प्रचार शुरू कर रही है. प्रदेश भाजपा के पूर्व अध्यक्ष राहुल सिन्हा ने गुरुवार की शाम संवाददाता सम्मेलन में यह घोषणा की. उन्होंने कहा कि भाजपा राज्य में चुनाव अभियान शुरू कर रहे हैं. चुनावी अभियान शुक्रवार को पथसभा के साथ शुरू होगा. सबसे पहले शक्ति केंद्र स्तर पर पथसभा आयोजित होगी. भाजपा का एक शक्ति केंद्र पांच से सात बूथों को लेकर बनाया जाता है. पथसभा राज्य के करीब 13,000 शक्ति केंद्र में आयोजित होगा. उन्होंने कहा कि 1,300 पथसभा शुक्रवार को ही आयोजित होगी. शुक्रवार को लगभग हर मंडल में एक पथसभा आयोजित की जायेगी. यह शाम पांच बजे से सात बजे के बीच होगी. उन्होंने बताया कि 15 जनवरी से भाजपा हर विधानसभा इलाके के हिसाब से जनसभा शुरू करने जा रही है. राहुल सिन्हा ने कहा कि जनसभाओं में राज्य और केंद्रीय नेता मौजूद रहेंगे. बीच-बीच में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जनसभा होती रहेगी. प्रधानमंत्री इस साल बंगाल में पहले ही तीन जनसभा कर चुके हैं. अगले कुछ महीनों में वह सात और जनसभा करेंगे. पहली जनसभा 20 दिसंबर को नदिया जिले के राणाघाट में होने जा रही है. संसद के शीतकालीन सत्र के समापन के अगले दिन ही यह जनसभा होगी. उन्होंने कहा कि यदि जरूरत पड़ी, तो प्रधानमंत्री की जनसभा की संख्या बढ़ायी जा सकती है. जनसभा के अलावा प्रधानमंत्री रोड शो या किसी अन्य कार्यक्रम में भी हिस्सा ले सकते हैं. बाद में प्रदेश भाजपा अध्यक्ष शमिक भट्टाचार्य ने कहा कि यह माना जा सकता है कि पश्चिम बंगाल में चुनाव शुरू हो गया है. एसआइआर की प्रक्रिया चल रही है, जिसका मतलब है कि हम चुनाव की ओर बढ़ रहे हैं. भाजपा जो जरूरी समझ रही है, उस ओर आगे बढ़ रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

