10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

””कार्यकर्ता बंधुओं का दरबार’ लगायेगी भाजपा, हर सोमवार सुनी जायेंगी शिकायतें

आगामी विधानसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए प्रदेश भाजपा संगठन को मजबूत करने के लिए नया प्रयोग करने जा रही है.

कोलकाता. आगामी विधानसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए प्रदेश भाजपा संगठन को मजबूत करने के लिए नया प्रयोग करने जा रही है. पार्टी ने तय किया है कि अब हर सोमवार कोलकाता स्थित मुरलीधर सेन लेन के भाजपा राज्य मुख्यालय में ‘कार्यकर्ता बंधुओं का दरबार’ आयोजित किया जायेगा. इस कार्यक्रम के तहत प्रदेश भाजपा अध्यक्ष शमिक भट्टाचार्य दोपहर दो बजे से शाम छह बजे तक पार्टी कार्यकर्ताओं से सीधा संवाद करेंगे. इसमें कार्यकर्ताओं की शिकायतें, असंतोष और समस्याएं सुनी जायेंगी तथा उनका समाधान खोजने की कोशिश की जायेगी. सूत्रों के अनुसार, भाजपा संगठन लंबे समय से आपसी गुटबाजी और मतभेदों से जूझ रहा है, जिसकी वजह से जमीनी स्तर पर पार्टी को अपेक्षित लाभ नहीं मिल रहा. निचले स्तर के कार्यकर्ताओं में बढ़ते असंतोष को दूर करना इस पहल का मुख्य उद्देश्य है. जुलाई में सुकांत मजूमदार की जगह शमिक भट्टाचार्य को प्रदेश अध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी गयी थी. नये अध्यक्ष अब 2026 के विधानसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए संगठनात्मक खामियों को दूर करने और सभी स्तर के कार्यकर्ताओं को एकजुट करने पर जोर दे रहे हैं. भाजपा का मानना है कि तृणमूल कांग्रेस से सीधी टक्कर लेने के लिए संगठन का मजबूत होना जरूरी है और ‘कार्यकर्ता बंधुओं का दरबार’ इसी रणनीति का अहम हिस्सा होगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel