संवाददाता, कोलकाता
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के इस्तीफे की मांग तथा शिक्षकों पर पुलिस लाठीचार्ज के विरोध में शुक्रवार को महानगर सहित राज्य के कई जिलों में भाजपा ने रैली निकाली और पथ सभा की. महानगर के सॉल्टलेक में एसएससी भवन के पास से निकाली गयी रैली का नेतृत्व भाजयुमो के प्रदेश अध्यक्ष डॉ इंद्रनील खां ने किया. इस मौके पर डॉ इंद्रनील ने कहा कि 26,000 शिक्षकों के बेरोजगार होने के लिए ममता बनर्जी और उनकी सरकार ही जिम्मेदार है. तृणमूल सरकार ने जानबूझकर हजारों युवाओं की नौकरी छीन ली. यह एक सुनियोजित साजिश का हिस्सा है. पश्चिम बंगाल में युवाओं की नौकरी छीनने का काम ममता दीदी और उनकी सरकार ने किया है. हजारों लोगों की नौकरी चली गयी और इसके लिए सिर्फ और सिर्फ तृणमूल सरकार जिम्मेदार है. ममता बनर्जी और उनके मंत्री, नेता और अधिकारियों ने मिलकर नौकरी छीनने की साजिश के तहत योग्य और अयोग्य की सूची को अलग नहीं किया, जिससे सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद इन सभी लोगों की नौकरी चली गयी. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री को जल्द से जल्द ओएमआर शीट प्रकाशित करना चाहिए.अलीपुरदुआर में भी मनोज तिग्गा के नेतृत्व में निकाली गयी रैली
वहीं, अलीपुरदुआर के सांसद मनोज तिग्गा और विधायक विशाल लामा के नेतृत्व में उत्तर बंगाल के अलीपुरदुआर में रैली निकाली गयी. यह रैली अलीपुरदुआर स्थित भाजपा पार्टी कार्यालय से शुरू हुई, जो अलीपुरदुआर चौपाथी मोड़ पर समाप्त हुई. यहां भाजपा की तरफ से पथ सभा भी की गयी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है