हावड़ा.
बांग्लादेश में हिंदू युवक दीपू दास की कथित बेरहमी से हत्या के विरोध में देशभर में प्रदर्शन जारी हैं. इसी क्रम में बुधवार को हावड़ा जिला भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की ओर से विरोध प्रदर्शन किया गया. भाजपा कार्यकर्ताओं ने सुबह जुलूस निकाल कर हावड़ा ब्रिज की ओर बढ़ने की कोशिश की, लेकिन पुलिस ने पहले ही बैरिकेडिंग कर प्रदर्शनकारियों को रोक दिया.पुलिस द्वारा रोके जाने के बाद भाजपा कार्यकर्ता और समर्थक आक्रोशित हो गये, जिसके बाद पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच हाथापाई शुरू हो गयी. इस दौरान भाजपा के राज्य सचिव उमेश राय घायल हो गये. उन्होंने आरोप लगाया कि बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार के खिलाफ आवाज उठाने पर राज्य सरकार की पुलिस बल प्रयोग कर रही है. उमेश राय को इलाज के लिए आइएलएस अस्पताल में भर्ती कराया गया है. उन्होंने बताया कि बैरिकेड से गिरने के कारण उनके पैर की एड़ी में फ्रैक्चर हो गया. उनका आरोप है कि बैरिकेड पार करने के दौरान एक पुलिसकर्मी ने पीछे से धक्का दे दिया, जिससे वह गिर पड़े.बुधवार सुबह भाजपा समर्थकों और हिंदुत्व संगठनों की ओर से गुलमोहर मैदान से हावड़ा ब्रिज तक मार्च निकाला गया था. हावड़ा सिटी पुलिस ने हावड़ा ब्रिज से लगभग 100 मीटर पहले ही बैरिकेडिंग कर प्रदर्शनकारियों को रोक दिया. प्रदर्शन को देखते हुए इलाके में भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया था. पुलिस द्वारा बैरिकेड पर रोके जाने के बावजूद जब समर्थक आगे बढ़ने लगे, तो दोनों पक्षों के बीच झड़प हो गयी. इस दौरान भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं ने बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के मुखिया मो यूनुस का पुतला फूंका. प्रदर्शन के कारण पूरे हावड़ा ब्रिज पर कुछ समय के लिए यातायात जाम हो गया.
क्या कहते हैं पुलिस अधिकारीहावड़ा सिटी पुलिस के डीसीपी नॉर्थ विश्व चंद ठाकुर ने बताया कि हावड़ा ब्रिज जैसे महत्वपूर्ण मार्ग पर यातायात व्यवस्था बनाये रखने के लिए पुलिस ने सभी आवश्यक कदम उठाये. जुलूस के कारण ट्रैफिक जाम की स्थिति उत्पन्न हो गयी थी, जिसे नियंत्रित करने के लिए पुलिस को हस्तक्षेप करना पड़ा.
हिंदू समर्थक संगठनों का राज्यभर में विरोध-प्रदर्शनबांग्लादेश में अल्पसंख्यक समुदाय से जुड़े एक व्यक्ति की हत्या के विरोध में बुधवार को राज्य भर में विरोध प्रदर्शन हुआ. भारत–बांग्लादेश सीमा के कई भूमि पत्तनों पर एक हिंदू समर्थक संगठन के सदस्यों ने प्रदर्शन किया गया. सनातनी ऐक्य परिषद के सदस्यों ने पड़ोसी देश में हिंदुओं पर अत्याचार होने का आरोप लगाते हुए उत्तर 24 परगना जिले के पेट्रापोल और घोजाडांगा बंदरगाहों, मालदा के मनोहरपुर मुचिया और कूचबिहार जिले के चांगराबांधा में प्रदर्शन किया. मालदा के मनोहरपुर सीमावर्ती क्षेत्र में हिंदू समुदाय के सदस्यों ने खोल और ‘करताल जैसे पारंपरिक वाद्य यंत्र बजाते हुए एक प्रतीकात्मक विरोध प्रदर्शन किया. प्रदर्शनकारियों ने कहा कि वे अपना आंदोलन जारी रखेंगे और आरोप लगाया कि पुलिस ने प्रदर्शन में भाग लेने वाले पुरुषों और महिलाओं को यातना दी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

