हुगली. चंडीतला की बकसा ग्राम पंचायत में मतदाता सूची को लेकर राजनीतिक घमासान शुरू हो गया है. भाजपा ने आरोप लगाया है कि पंचायत के 62 नंबर बूथ में लगभग 900 मतदाताओं में से 15 ऐसे हैं, जो पिछले पांच से सात वर्षों से मृत हैं. लेकिन उनके नाम अब भी मतदाता सूची में दर्ज हैं. इसके अलावा, छह ऐसे नाम भी सूची में शामिल बताये जा रहे हैं, जिनका कोई वास्तविक अस्तित्व नहीं है. भाजपा का यह भी कहना है कि कुछ ऐसे नाम भी शामिल हैं, जिनके नाम पर अब इस इलाके में कोई संपत्ति नहीं है.कुल मिलाकर, भाजपा का दावा है कि ऐसे 26 नाम सूची में हैं, जो या तो मृत हैं या फर्जी. भाजपा नेता मोहन अदक ने आरोप लगाया कि सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस इन फर्जी नामों के सहारे चुनाव में लाभ ले रही है और मतदाता सूची में गड़बड़ी कर लोकतांत्रिक प्रक्रिया को प्रभावित कर रही है. इस आरोप पर तृणमूल कांग्रेस ने पलटवार किया है. पंचायत उप प्रधान मदन अदक ने भाजपा के आरोपों को झूठा और भ्रामक बताया. उन्होंने कहा कि भाजपा पुराने आंकड़ों के आधार पर बेबुनियाद बातें फैला रही है. उन्होंने स्वीकार किया कि कुछ नाम मृतकों के हो सकते हैं, लेकिन ऐसे मामलों की संख्या चार या पांच से अधिक नहीं है, और इसके लिए पंचायत पहले ही चुनाव आयोग को संशोधन के लिए आवेदन कर चुकी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

