17.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

भाजपा सांसद शांतनु ठाकुर के सीएए कैंप में की गयी तोड़फोड़

राज्य में अगले साल विधानसभा चुनाव होने हैं. उससे पहले सीएए (नागरिकता संशोधन अधिनियम) को लेकर राजनीतिक गलियारों में गरमाहट बढ़ रही है.

टकराव. कल्याणी में जिला भाजपा में गुटबाजी हुई उजागर

घटना में एक कार्यकर्ता घायल

प्रतिनिधि, कल्याणीराज्य में अगले साल विधानसभा चुनाव होने हैं. उससे पहले सीएए (नागरिकता संशोधन अधिनियम) को लेकर राजनीतिक गलियारों में गरमाहट बढ़ रही है. इसी बीच, भाजपा सांसद शांतनु ठाकुर के शुरू किये गये सीएए कैंप में बड़े पैमाने पर तोड़फोड़ की गयी है. आरोप है कि कल्याणी शहर मंडल के भाजपा अध्यक्ष और उनके समर्थकों ने कैंप पर हमला किया. इस घटना के बाद कल्याणी में बड़े पैमाने पर तनाव है. राजनीतिक गलियारों का दावा है कि इस घटना ने गुटबाजी के कारण बंगाल भाजपा की अलग-थलग हालत को और साफ कर दिया है. यह सीएए कैंप कल्याणी सेंट्रल पार्क में भाजपा कार्यालय श्यामा प्रसाद भवन के पीछे चल रहा था. आरोप है कि कल्याणी शहर भाजपा मंडल के अध्यक्ष तपस बेपारी और उनके समर्थकों ने बुधवार देर रात इस ऑफिस में तोड़फोड़ की. हमले में एक मोटरबाइक, कई कुर्सियां और टेबल तोड़ दिये गये. खबर है कि ऑफिस का कई अन्य सामान भी क्षतिग्रस्त हुए हैं. हमले में सीएए कैंप में मौजूद एक भाजपा नेता के घायल होने की खबर है. इस घटना के संबंध में कल्याणी शहर मंडल के अध्यक्ष और उनके समर्थकों के खिलाफ कल्याणी थाना पुलिस में शिकायत दर्ज करायी गयी है. टीएमसी ने बताया ””भाजपा का असली चेहरा”” : उधर, तृणमूल पार्षद अरूप मुखर्जी ने इस घटना को लेकर भाजपा पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि- “यह भाजपा का असली चेहरा है. वे लड़ रहे हैं, और साथ ही, वे सभी को डरा भी रहे हैं. यह घटना साबित करती है कि इस पार्टी में कोई लीडरशिप नहीं है. वे जो कर सकते हैं, कर रहे हैं.” इस बीच, कल्याणी की इस घटना को लेकर पद्मा खेमा (भाजपा) स्वाभाविक रूप से बेचैन है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel